April 26, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

रंगाराखेडी में सामूहिक विवाह समारोह में 6 जिलों के 24 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

नागदा। सामूहिक विवाह में नव दंपति, नवजीवन व नवप्रणय के बंधन में बंधने जा रहे दंपतियों को मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं। समिति हमारी सदा नव संकल्पित रहती है, आज हमें दिवंगत रतनसिंह कामदार की कमी खल रही है। उन्होंने बहुत सालों तक निस्वार्थ समाज सेवा की और धर्मशाला की प्रगति में निरंतरता रखी। इसे कभी रुकने नहीं दिया। कैसा भी समय रहा हो समिति सदैव समाज के उत्थान व उन्नति के लिए तत्पर रहती है। युवा मंडल भी तैयार हो चुका है जो जागरूक होकर प्रत्येक गांव में अपनी सक्रियता व सजगता से नए आयाम स्थापित कर रहा है।

        उक्त प्रेरक बातें राजपूत समाज धर्मशाला रंगाराखेड़ी (नागदा) में आयोजित 37वें राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने व्यक्त किए। रविवार रात्रि में आचार्य अनिल शास्त्री व पंडित समूह के सान्निध्य में संभाग के 6 जिलों के 24 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। प्रारंभ में समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्रसिंह परिहार दंपत्ति ने पं. शास्त्री के आचार्यत्व में गणेश व शांति पूजा अर्चना की। मंचासीन अतिथियों मंत्री दत्तीगांव, समाजसेवी कमलसिंह पटेल, सम्मेलन अध्यक्ष इंदरसिंह जादौन, धर्मशाला अध्यक्ष दशरथसिंह पटेल, भेरूसिंह खंडीगारा, मनोहरसिंह पटेल, भारतसिंह मंडलोई,, रतनसिंह पिंजराया, ईश्वरसिंह आदि का पुष्पहार व साफा बांधकर स्वागत किया। स्वागत भाषण टीकमसिंह उमठ ने दिया।

सम्मेलन में पहुंची प्रथम वधु का किया स्वागत

रंगाराखेड़ी (नागदा) विवाह सम्मेलन में समिति के नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय से पूर्व पहुंची बाग की दुल्हन का अध्यक्ष जादौन ने तिलक लगाकर व राशि भेंटकर स्वागत किया। समिति में वधुओं व वर पक्ष को बैठने की व्यवस्था पृथक रूप से की गई थी। इसी तरह भोजन व्यवस्था भी महिला पुरुषों के लिए पृथक पृथक रखी गई थी। भोजन व्यवस्था नवयुवक संगठन समिति ने मुस्तैदी से संभाली। जिसकी अभी ने सराहना की।

दत्तीगांव ने दिए समिति को 11 लाख

 आयोजन के दौरान मंत्री दत्तीगांव ने उनके पिता स्वर्गीय प्रेमसिंह जी दत्तीगांव की स्मृति में 11 लाख रुपए धर्मशाला समिति को विकास कार्य के लिए देने की घोषणा की। जबकि सामूहिक विवाह समिति को पृथक से 1 लाख रुपये नगद प्रदान किए व फोरलेन से धर्मशाला तक सीसी मार्ग बनाने के लिए प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति की बात कही।

वर वधू को उपहार भेंट किया

बाद में अतिथियों ने मंडप में पहुंचकर वर-वधुओं को आशीर्वाद व उपहार भेंट किया। समिति ने दहेज की सामग्री में पलंग, घरेलू सामान, स्टील बर्तन, मंगलसूत्र, बिछुड़ी, सामूहिक सिंचावनी की राशि प्रदान की। अलसुबह 4 बजे से प्रारंभ हुआ बिदाई का सिलसिला सुबह तक चलता रहा। आयोजन में अलसुबह तक समिति के भुवानसिंह सोलंकी, मुकेश फौजी, सागरसिंह चावड़ा, मोहनसिंह सरपंच, मेहरबानसिंह रेशमगारा, हकमसिंह, केवलसिंह, विनोदसिंह पटेल, भोमसिंह, अमृतसिंह राठौर, हटेसिंह आदि व्यवस्था में लगे रहे। कार्यक्रम का संचालन सामूहिक विवाह आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी गोवर्धनसिंह डोडिया खिलेड़ी ने किया। आभार ईश्वरसिंह तंवर सनावदा ने माना।

About Author