बदनावर । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बदनावर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन संकल्प अभियान चला रखा है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे धार जिला प्रभारी पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने आज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व आमजनों से मुलाकात कर पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी की 18 मई को बदनावर में होने वाली मंडल सेक्टर मीटिंग एवं जनसभा लेकरआज पलवाडा,खिलेडी,चिराखन, भरतगढ,किशनपुरा,ढोलाना,तिलगारा,बोरद,दोत्रिया,झिकली सहित कई गांवों में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ दौरा किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कहां की प्रदेश में परिवर्तन लाना है तो कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चलना होगा साथ ही बच्चन ने कहा कि कमलनाथ सरकार आयेगी तो हर महिलाओं को 1500 रु महिने मिलेगा,500 रु गैस सिलेंडर,और 100 रु सौ युनिट बिजली मिलेंगी वहीं महिलाओं को बताया कि साल के 20 से 25 हजार रुपए का फायदा होगा इसको लेकर बदनावर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा होने जा रही है आमसभा में अधिक से अधिक लोग हो शामिल हो इसके लिए में आप सभी को निमंत्रण देने आया हूं। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता कैलाश चन्द्र पाटीदार, इन्द्र सिंह पंवार, कैलाश खोखर,सुनिल जागीरदार, सुखमा बाई आदी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इस दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमलसिंह पटेल, निरंजन सिंह पंवार ,बालमुकुंद सिंह गौतम, हरिनारायण सिंह, मनीष बोकड़िया, शरदसिंह सिसौदिया, अभिषेक टिंकू बना, सुरेश पाटीदार,सुनील सांखला, घनश्याम डोडिया, बद्रीलाल पाटीदार, हिमांशु जैन, इन्दरसिंह, अशोक डावर, निर्देश सोनगरा, कैलाश गुप्ता, अतुल बाफना, महिपाल सिंह पंवार, अश्विन पाटीदार, मुकेश होती, महेश पाटीदार, संदीप माहेश्वरी समस्त मंडलम अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारी शामिल थे। प्रत्येक मंडलम व सेक्टर हेतु लक्ष्य भी दिया गया।
बैठक में बदनावर नगर सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद थें। जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी अनुप जायसवाल ने दी।
More Stories
नगर परिषद में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा,50 सफाई मित्रों की हुई जांच
पीएम स्वनिधि योजना के तहत 40 हितग्राहियों को 8 लाख के ऋण बांटे
भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा कल बदनावर में