October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सुंदेचा जैसे समय दानवीरों को हैं समाज को आवश्यकता

 मालवा महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव ने सम्मान समारोह में कहा

बदनावर। जनसेवा को जिन्होंने अपना पेषा बनाया उनकी सेवाओं की जितनी अनुमोदना की जाए उतनी कम है। ऐसे समय के दानवीरों की आज के समय में सख्त आवष्यकता है। ट्रस्टी पद पर मनोनयन उनकी सेवाओं के मुकाबले में बहुत छोटा सा सम्मान है। उनका बड़प्पन है कि वे इस छोटे से सम्मान को भी सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं।

यह बात अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र जैन पत्रकार ने बदनावर में आयोजित वरिष्ठ समाजसेवी एवं एडव्होकेट महेंद्र सुंदेचा के बहुमान समारोह को संबोधित करते हुए कही। दरअसल, श्री सुंदेचा को धार के प्रसिद्ध श्री भक्ताबंर जैन तीर्थ ट्रस्ट मंडल में ट्रस्टी मनोनित किया गया है। इसी तारतम्य में मालवा महासंघ एवं बदनावर सकल जैनश्री संघ के द्वारा श्री सुंदेचा के बहुमान का आयोजन किया गया। नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं मांडवगढ़ तीर्थ के ट्रस्टी प्रवीण गुप्ता धार ने संबोधित करते हुए कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में आज हमें ऐसी शख्सियतों की आवष्यकता है जो निःस्वार्थ भाव से जिन शासन एवं समाज की सेवा के लिए समर्पित हो। श्री सुंदेचा इन्हीं शख्सियतों में से एक हैं। वे पिछले तीन दषकों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय बने हुए हैं। इसके साथ-साथ साधु-साध्वी के वैयाव्यच्च में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बदनावर श्रीसंघ के कोषाध्यक्ष महेंद्र चोपड़ा ने कहा कि बदनार श्रीसंघ के कर्मठ कार्यकर्ता श्री सुंदेचा को भक्तांबर ट्रस्ट ने ट्रस्टी मनोनीत कर बदनावर श्रीसंघ को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है, हम इसके लिए ट्रस्ट मंडल के आभारी रहेंगे। इस अवसर पर श्री सुंदेचा का बहुमान शाॅल-श्रीफल एवं मोतियों की माला से किया गया। विजय फुलचंद पोरवाल, ट्रस्टी मुकेष कुमार कोठारी, अनोखीलाल सिसौदिया, विनोद तांतेड़, रीद्धि-सिद्ध यूनिवर्सिटी के चांसलर रोहित जैन, विजय गादिया, नितेष तांतेड़, निर्मल सकलेचा, वैभव पोरवाल, नीलेष कोठारी, सचिव लोढ़ा, चेतन राका, राजमल चोपड़ा, विपिन व्होरा, विनोद चोधरी, राजेष लोढ़ा, निलेष लोढ़ा, निलेष पटवा आदि उपस्थित रहे।

 

About Author

You may have missed