October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

श्री उमिया माताजी संस्थान ऊंझा गुजरात द्वारा 1001 शिखर मंदिर के संकल्प में 5 शिखर मंदिर का भूमि पूजन एवं 12 फोटो मंदिर धार जिले के रहेंगे

बदनावर।माताजी संस्थान उंझा गुजरात के अतिथि का तीन दिवसीय दौरा धार जिले में रहा जिसमें ग्राम बड़ोदिया एवं लेडगांव में उमिया माताजी के शिखर मंदिर का भूमि पूजन किया गया। एंव 12 गांव में फोटो मंदिर जिसमें बड़ोदिया, मोरगांव, लेडगांव, चिराखान ,रानीपुरा , बामन्दा ,जालमपुरा, बिडवाल ,गाजनोद, रेशमगारा ,रतनपुरा,कोद में फोटो मंदिर की स्थापना की गई जिसमें उमिया माता जी का भव्य 4 फीट का फोटो एवं ₹25000 का चेक संस्था की ओर से सभी गांवों मे दिया गया ।

कार्यक्रम में गुजरात के अतिथि दिलीप भाई नेताजी महामंत्री श्री उमिया माताजी संस्थान उंझा, प्रवीण भाई पटेल श्री उमिया परिवार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उमिया माताजी संस्थान उंझा एवं प्रहलाद भाई पटेल मीडीया प्रभारी श्री उमिया माताजी संस्थान ऊंझा, मध्य प्रदेश से उमिया माताजी संस्थान ऊंझा के कारोबारी ट्रस्टी डॉक्टर भगवान भाई पाटीदार सरदारपुर, मोहनलाल सर रतलाम, रामचंद्र भाई करौंदिया, आदि संस्था के ट्रस्टी उपस्थित रहे। साथ हि कृष्णा भाई पाटीदार प्रदेश अध्यक्ष म. प्र‌. पाटीदार समाज संगठन,शांतिलाल गामी अध्यक्ष राम मंदिर उज्जैन, सुभाष पाटीदार उमिया सेवक उज्जैन, घनश्याम भाई पाटीदार उमिया धाम तराना उपस्थित रहे।

जिसमें दिलीप भाई नेता द्वारा बताया गया मां उमिया माताजी के मंदिर की स्थापना 1866 वर्ष पूर्व विक्रम संवत 212 ई.स. 156 में बिहार के राजा बृजपाल जी को भगवान शिव ने राजा को स्वप्न में आकर स्थान बताया था उसी स्थान पर माताजी विराजमान थे । जोकि उमिया सती पार्वती के आद्यशक्ति रूप मैं विराजित है जिसका उल्लेख शिवपुराण में बताया गया है। दूसरे वक्ता प्रवीण भाई पटेल ने बताया आपके गांव में मां उमिया पधारी है उन्होंने 3 वाक्य बताएं ,, मां उमिया आई है शिक्षा की ज्योत जलाई ,, मां उमिया आई है सामूहिक शादी की ज्योत जलाई है ,, मां उमिया आई है व्यसन मुक्त समाज की ज्योत जलाई है,, ।जिन्होंने शिक्षा, सामूहिक शादी एवं व्यसन मुक्त समाज का संकल्प दिलाया श्री उमिया माताजी संस्थान उंझा गुजरात की ओर से सभी अतिथियों सभी धर्म प्रेमी जनता एवं 12 फोटो मंदिर के गांव , मीडिया कर्मी, सभी सहयोगी संगठन का आभार उमिया सेवक छगन लाल धामंदा एवं रामेश्वर चौधरी खिलेड़ी द्वारा माना उक्त जानकारी धार जिला फोटो मंदिर एवं शिखर मंदिर प्रभारी मनोहर कामदार रानिपुरा द्वारा दि गई ।

About Author

You may have missed