October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से हुआ शिव महापुराण कथा पंडाल का भूमि पूजन

पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से होगी शिव महापुराण कथा

बदनावर। ग्राम कोद के पास प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर पर होगी 24 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक  पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से हो होगी शिव महापुराण कथा। आयोजन कर्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शरद सिंह सिसोदिया ने आज परिवार सहित कथा स्थल पर बनने वाले पंडाल का भूमि पूजन किया। सिसोदिया ने कहा कि पिछले वर्ष अप्रैल के महीने मे मैंने घोषणा की थी कि यहां पर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवाएंगे। और ईश्वर की ऐसी कृपा रही के उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया और मैंने भी उनसे कहा कि बदनावर शिव की नगरी है और बदनावर की जनता आतुर है आपके आशीर्वाद के लिए आपके स्वागत के लिए। 3 लाख फुट का पंडाल रहेगा 700 फीट का डोम श्रद्धालुओं की व्यवस्था को देखते हुए सौ व्यवस्थापक बनाए 8 कमेटियां बनाई गई है। भोजन पंडाल, स्वागत, पार्किंग, स्टेट, सभी लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है सभी के आईडी कार्ड बनाए जा रहे। पूरा डोम जर्मन एंगल पर रहेगा जिसमें 400 कूलिंग पंखे लगाए जाएंगे पूरे पंडाल की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। कथा स्थल से 1 किलोमीटर पहले बैरिकेट्स लगा दिए जाएंगे जिससे आवागमन में दुविधा उत्पन्न ना हो। पूर्व काग्रेस जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाना है पंडित प्रदीप मिश्राजी ने हमें अवसर दिया समय दिया। मैं क्षेत्र की जनता से यही अपील करूंगा दलगत राजनीति से हटकर कथा सुनने पधारे व कथा का लाभ ले और कथा के इस आयोजन में सहयोग प्रदान करें। कथा स्वर्गीय शिवनारायण सिंह सिसोदिया इंदौर और ओम प्रकाश पांडेय नागदा की स्मृति में हो रही है।

 

आयोजन कर्ता की टीम घर-घर दे रही निमंत्रण

 

कथा में अभी 19 दिन शेष है और आयोजन कर्ता की टीम घर-घर दे रही निमंत्रण पत्र। यात्रा बदनावर विधानसभा क्षेत्र के 311 गांव में निमंत्रण पत्र लेकर पहुंच रही है। कथा सुनने के लिए बदनावर विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक उत्साह बना हुआ है। विशेषकर ग्रामीण आंचल की महिलाओं में कथा को लेकर उत्साह है।इस मौके पर मंदिर के पुजारी मंगल भारती, ममता शेखावत, श्याम अग्निहोत्री, तेजकरण चावड़ा, राजेश खोकर, कैलाश गुप्ता, अश्विन पाटीदार, अतुल बाफना, सहित आदि बड़ी संख्या ग्रामीण जन मौजूद थे।

About Author

You may have missed