April 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

रतलामी सीवरेज याने 120 करोड़ का घोटाला,90 करोड के लगा दिए घटिया क्वालिटी के पाइप-पूर्व विधायक सकलेचा

जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़,सीवरेज के नाम पर रतलाम की जनता से धोखा

रतलाम। पूर्व विधायक सकलेचा ने बताया कि रतलाम में सीवरेज का कार्य बहुत ही निम्न स्तर और निम्न गुणवत्ता का हुआ है । घरों से कनेक्शन के लिए ठेकेदार को 227.515 km पाइप DWC HDPE 8.O गुणवत्ता के डालना थे । उसकी जगह उसने निम्नतम गुणवत्ता के घटिया पाइप डाल दिये ।

अनुबंध की शर्तों के विपरीत निम्न गुणवत्ता के लगाए गए पाइप की घटिया क्वालिटी के कारण शहर के अधिकांश सीवरेज के पाइप से जमीन के अंदर लिकेज शुरू हो गया है ।

पुरे शहर मे सीवरेज का गंदा पानी निकलकर पीने की पाइप लाइन में मिल रहा है । जिससे रतलाम की जनता के स्वास्थय से खिलवाड हो रहा है ।

सायर चबूतरा में पानी की पाइप लाइन डालने के वक्त की गई खुदाई से , सीवरेज पाइप का घोटाला उजागर हुआ है । जगह-जगह लिकेज के साथ ही चिपका हुआ पाइप पाया गया है ।

पुर्व विधायक सकलेचा ने कहा की सीवरेज के कार्य की उच्च स्तरीय जांच की जाए और ठेकेदार तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर प्रकरण दर्ज किया जाए ।

 

About Author