April 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

डा आनंद राय को केंद्रीय जेल सागर शिफ्ट करना भाजपा की दूषित मानसिकता

जयस नेताओ के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार

 

रतलाम। डॉ आनंद राय को रतलाम जेल से केंद्रीय जेल सागर शिफ्ट करने की पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कड़ी आलोचना की है । सकलेचा ने कहा कि भाजपा के इशारों पर प्रशासन जेल में निरुद्ध विचाराधीन राजनैतिक कैदी जयस नेताओं से आतंकवादी की तरह व्यवहार कर रहा है ।

सकलेचा ने जारी बयान में कहा कि रतलाम जेल में 18 दिनो से बंद जयस नेताओं से किसी को भी मिलने तक नहीं दिया जा रहा है । यहां तक की सैलाना विधायक हर्षविजय गहलोत ने जब जेल सुप्रिडेंट को जयस नेताओं से मिलने के लिए फोन किया , तो उन्होंने जेल मैनुअल के विपरीत उन्हें मिलाने से इंकार कर दिया और कहां कि किसी मंत्री की अनुमति के बाद ही आपको मिलने दिया जा सकता है ।

जेल में भी उनसे विचाराधीन कैदी के स्थान पर , सजायाफ्ता कैदी के समान व्यवहार कर , उनको सजायाफ्ता कैदियो के साथ रखा जा रहा है । तथा इस मौसम में भी उन्हें उचित साधन उपलब्ध नहीं किए जा रहे हैं । जिस कारण उनका स्वास्थ्य निरंतर गिरता जा रहा है ।

सागर और इन्दौर की केन्द्रीय जेल , जहां गंभीर प्रकृति के क्रिमिनल सजायाफ्ता अपराधी है, वंहा डॉ आनंद राय तथा डॉ अभय अहोरी को भेजना यह बताता है कि जयस नेताओ को आतंकवादियों की तरह मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है । उनसे प्रशासन के माध्यम से जेल मेंन्यूअल के विपरीत व्यवहार करवाना , भाजपा की दूषित मानसिकता का प्रतीक है ।

सकलेचा ने कहा कि प्रशासन उनके साथ दुर्भावना से काम कर रहा है , तथा लगातार कोशिश कर रहा है कि माननीय न्यायालय में किसी भी तरह से उनकी जमानत ना हो । ऐसे में डायरी का न होना , फरियादी को अभी तक समंस का तामिल नहीं होना , इस बात का प्रमाण है कि प्रशासन हर हाल में उनकी जमानत को रोकना चाहता है । सकलेचा ने कहा कि भाजपा के इशारो पर अलोकतांत्रिक तरीके से , राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर , समाज के एक बड़े तबके के साथ इस तरह का छल कपट का व्यवहार प्रजातंत्र के लिए घातक है ।

About Author