May 12, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पत्थरों से मंदिर बनाने की बजाय वृक्ष मंदिर बनाने की जरूरत के संकल्प के साथ पर्यावरण प्रेमी मित्रों की बैठक संपन्न  

दसई। (जगदीश पटेल) प्रसिद्ध वृक्ष मंदिर श्री उण्डेश्वर धाम जयंती माता में हरियाली लाओ जल बचाओ अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी मित्रों की बैठक रखी गई बैठक में मां जयंती धाम सेवा समिति द्वारा पिछले 20 वर्षों से किए जा रहे जन हितेषी सेवा कार्यों की समीक्षा की गई उपस्थित पर्यावरण मित्रों ने स्थल पर 80 बिघा भुमी पर लगाए हजारों पेड़ पौधों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की सेवा समिति के संस्थापक रामकरण पटेल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय ईंट पत्थरों के मंदिर बनाने की बजाए वृक्ष मंदिर बनाने की नितांत आवश्यकता है जल संरक्षण पर भी जोर दिया गया स्थल पर लगे हजारों पेड़ पौधे के रखरखाव के लिए चौकीदार की नियुक्ति की गई उक्त चौकीदार की व्यवस्था के लिए सेवा सदस्यों ने प्रतिमाह वेतन के लिए दान देने की घोषणा की संस्था के सुरेश भूत व विष्णु पाटील ने भी पर्यावरण बचाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर गायत्री परिवार के जीवन हीरागोबा मुक्तिधाम विकास सेवा समिति के रूपचंद्र भालोड, दिनेश वाला,  शिवावाला बदनावर तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोरधनसिंह डोडिया पत्रकार कमलेशराव पवार ,दिनेश रघुवंशी, दीपक गोस्वामी, जगदीश पटेल, समाजसेवी ओमप्रकाश पाटीदार, एकरंगा चोटिया बालोद राजेश भूत गोपाल, जीवाहरचंद गोपाल, भालोड दशरथ, श्यामभानेेज, ईश्वरलाल पाटीदार, सरपंच सोमा कटारा सरपंच दिनेश मेडा समाजसेवी हरिराम श्यामजी, आजाद वालाशिवाा, ओमप्रकाश होटल राजाराम पाटीदार कैलाश वालाशिवा, सहित ग्राम दसई बालोद पदमपुरा चिराखान बिडवाल कड़ोद खिलेड़ी के पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

About Author