May 12, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

जल संकट से निजात दिलाने के लिए पाइप लाइन डाल कर पानी लाने का प्रयास

दसई (अमृतलाल मारू)।लंबे समय से ग्राम दसई की जनता पेयजल संकट का सामना कर रही है। लोग काम धंधों की बजाए सुबह से ही पानी की जुगत में दिखते हैं।तमाम जल स्त्रोत और हैंडपंप साथ छोड़ चुके हैं। लोग टैंकरों से महंगा पानी खरीदने को मजबूर हैं। जल संकट के समाचार पिछले दो-तीन दिनों से सुर्खियों में रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई थी। उत्पन्न जल संकट की गंभीरता को देखते हुए रविवार को प्रशासनिक अमले के आवश्यक निर्देशों पर जब अमल शुरू हुआ तो समाधान की उम्मीद जगी है। निजी होल से पानी लाने की योजना अगर सफल हो गई तो लोगों को इससे बड़ी राहत मिल सकती है ।दसई में पेयजल समस्या के निराकरण करने के उद्देश्य से सरदारपुर एसडीएम बीएस कनेश,जनपद सीईओ शैलेंद्र कुमार शर्मा, पीएचई एसडीओ नवल सिंह भूरिया, सिंचाई विभाग एसडीओ अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्न में राजस्व विभाग के अमले,ग्राम पंचायत दसई की सरपंच प्रेमाबाई बामनिया, सचिव बालू सिंगार एवं ग्राम पंचायत कर्मचारी तथा ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि नारायण मुकाती, सुरेश पाटीदार, कैलाश भग्गापिथा मुकेश केवलजी, दिनेश पटेल( उपसरपंच),नरेंद्र पंवार, राजेश खड़ी, अंकित पंवार, हरि उस्ताद,रमेश मंदिरवाले, जगदीश सामजी, अंबालाल पोलवाले,, मनमोहनजग्गा जी,उकारलाल पोलवाला आदि किसानजन की उपस्थिति एवं सहयोग से पेयजल समस्या के निराकरण हेतु किसान कंवरलाल हीरा तेजा और किसान धर्मेंद्र बंगलावाला दोनों के निजी ट्यूबवेलों को स्व-सहमति से ग्राम पंचायत द्वारा अधिग्रहित कर अनुमानित करीब 6000 फिट पाइप लाइन डालकर ट्यूबवेल का पानी टंकी( टंकी मोहल्ला) तक पहुंचा कर पेयजल समस्या के निदान के प्रयास किए गए है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रयास से लोगों को जल संकट से कुछ राहत मिलेगी।

About Author