May 13, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

शीतला सप्तमी पर्व पर बरमंडल में आयोजित दो दिवसीय मेले के प्रथम दिन लोगो ने जमकर उठाया झूले चकरी का आनंद

बरमण्डल । शीतला सप्तमी पर बरमण्डल में दो दिवसीय मेला मंगलवार से प्रारंभ हुआ । एक ओर जहां मेले में ग्रामीणों ने झूले चकरी का आनंद लिया वही बच्चों ने भी मिक्की माउस , जंपिंग लॉन में जमकर मस्ती की व झूले में बैठकर आनंद लिया। मेले में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बड़ी संख्या में आए दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाया था । बरमंडल सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने भी जमकर खरीददारी की । युवतियों व महिलाओं ने भी चूड़ियों व अन्य साज सज्जा के सामानों की खरीददारी की वही जूते चप्पलों , खिलौनों , फलों की दुकानों पर भी अच्छी खासी ग्राहकी रही। मेले में आए ग्रामीणों ने गुलाबजामुन , ज्यूस , कुल्फी , आइसक्रीम , पान , पानी पूरी का भी जमकर लुत्फ उठाया। मेले में आसपास के ग्रामों से आए लोगो द्वारा पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में गैर भी निकाली गई। मेले में ग्राम पंचायत सरपंच शंकरलाल मेडा , सचिव दशरथ मेडा , उपसरपंच बाबूलाल चावड़ा , सभी पंचों के साथ ही राजोद थाने का बल थाना प्रभारी रोहित कछावा के नेतृत्व में पूरे समय सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहा । इससे पूर्व स्थानीय शीतला माता मंदिर में अलसुबह से ही महिलाओं ने घर की सुख समृद्धि की कामना को लेकर शीतला माता का पूजन कर तरह तरह के ठंडे पकवानों का भोग लगाया । पूजन के पश्चात महिलाओं द्वारा घरों में हल्दी कुमकुम के छापे लगाए गए। प्रतिवर्षानुसार ग्राम के नृसिंह मंदिर में रामायण पाठ किया गया व हवन पूजन कर पूर्णाहुति की गई । महाआरती कर प्रसादी बांटी गई।

About Author