October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

प्रधानमंत्री बनते ही नेहरू जी ने देश के विकास में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया व देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अथक प्रयास किया- बाफना

बदनावर। नेहरू जी का चरित्र आदर्श वाला था देश के प्रति लगन ऐसी थी कि प्रधानमंत्री बनते ही देश के विकास में अपना भी सर्वस्व न्योछावर कर दिया देश आत्मनिर्भर बनाने के लिए अथक प्रयास किया आप लोग अपने चरित्र को नेहरू जी जैसे बनाएं दोस्ती में बुरा व्यवहार समुंद्र के रेत की तरह रखो जो लहरों के साथ वह जाये।

उक्त उद् गार प्रताप विद्या निकेतन में आयोजित बाल मेले में

उद् घाटन अवसर पर समाजसेवी विजय बाफना ने कहा, उन्होंने कहा कि मेले में स्वादिष्ट व्यंजन के साथ विद्यार्थियों ने स्वच्छता का भी ध्यान रखा यह बेहतर अनुशासन है।

इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्री जी.पी सिंह जी ने कहा कि बाल मेला विद्यार्थियों को व्यापारिक गुण सिखाता है साथ ही हर तरह से विद्यार्थियों को विकास की राह दिखाता है।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया फीता काटकर मेले का उदघाटन किया गया प्राचार्य फरीदा बहोरा एवम विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वागत किया गया, कार्यक्रम को रिटायर शिक्षक गुरु दयाल शर्मा , राजेंद्र सिंह राठौड़ बाल गिरी गोस्वामी एवम डॉ अभिषेक सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया संचालन छात्रा उमा राठौर ने किया आभार मदनलाल शर्मा ने किया पोस्टर व क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे सभी ने बहुत सराहा। पोस्टर में प्रथम प्रियम महेश्वरी को दिया। मेले में स्टाल में प्रथम साबूदाना खिचड़ी नींबू पानी में उमा राठौर ,अलवीरा शाह ,स्नेहा परमाल द्वितीय भेल में हिना शेख, जिकरा, अलशीफ़ा रहे तृतीय पॉपकॉर्न में इलेशपुरी पूरी बादल ,कुलदीप रहे। बड़ी संख्या में पालकगण भी उपस्थित थे।

About Author

You may have missed