October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

जुए सट्टे के अड्डों पर पड़े छापे में मंत्री दत्तीगांव से जुड़े लोगों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करे -गौतम

बदनावर। सोमवार को धार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम द्वारा गत दिनों पकड़े गए सट्टे के अड्डे मैं भाजपा के समर्थक पर मुकदमा दर्ज नहीं होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई के लिए मांग की गोतम ने कहा की हमने कई बार जुआ सट्टे की बातें उठाई है।एक वर्ष पहले जुए सट्टे की टेबल पर बाहर से खेलने आने वाले लोगो की वजह से मर्डर भी हो चुका है।

जिले के एक पुलिस वाले ने मुझे कसम खाकर कहा की हम लोग नौकरी नहीं गुलामी कर रहे हैं।

यहां एक नेता के नाम की दलाली कर रहे हैं।

गोतम ने आगे कहा की क्षेत्र में जितने भी अवैध काम चल रहे है। वह मंत्री के लोगो के नाम से ही काम कर रहे हैं।

सट्टा,जुआ, शराब,अवैध खनन जब से मंत्री मंदसौर के प्रभारी बने हैं।तब से अफीम ड्रग्स ज्यादा बदनावर में आ रहा है जिससे बदनावर में युवा नौजवानों की जिंदगी खराब हो रही है।

मेरा प्रशासन से निवेदन है कि गलत काम को रोका जाए।

अभी जो जुए की टेबल पर कार्यवाही हुई है सिर्फ बाहर के लोगों पर ही कोई है जबकि से कार्रवाई हुई है।जबकि बदनावर के जो मैन खिलाड़ी है उन पर मंत्री की वजह से कार्यवाही नहीं हुई है उन पर कार्रवाई होना चाहिए।

मंत्री के गांव भेंसोला तरफ आसपास मंत्री की वजह से अवैध काम चल रहा है।पुलिस प्रशासन उसे संज्ञान लेकर करवाही करे।यहां भाजपा की होटल में जो जुआ पकड़ाया था उस पर भी कार्रवाई होना चाहिए पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेश द्वारा आगामी दिनों में यहां आंदोलन किया जाएगा और ज्ञापन भी दिया जाएगा।

About Author

You may have missed