October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधि दीपावली मिलन समारोह आयोजित,अवैध धंधों के बारे में जानकारी दस्तावेजी प्रमाण के साथ पत्रकारों को उपलब्ध करायेगे–गौतम

बदनावर। कांग्रेस पार्टी द्वारा मीडियाकर्मियों एवं जनप्रतिनिधि का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन एक निजी गार्डन मे किया गया। मिलन समारोह में आयोजक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम विषेश रुप से मौजूद थे। कार्यक्रम में विषेश अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जगजीवनसिंह पंवार, प्रेस क्लब द्वय अध्यक्ष दिलीपसिंह चौहान, पुरुषोत्तम शर्मा, भूपेंद्र सिंह जादौन, गोर्वधनसिंह डोडिया व जिपं सदस्य अषोक डावर, प्रतिनिधी निर्देष सोनगरा, एवं सेवादल के श्याम अग्निहोत्री, डा पवन जैन, कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव सुनील सांखला, पार्षद जगदीष पाटीदार, महिपालसिंह पंवार, हरिष मांगलिया मंचासीन थे। समस्त अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी विरसा मुंडा के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत पत्रकार डा गोपालसिंह ठाकुर, धर्मेन्द्र अग्निहोत्री, पप्पी बना, अनुप जायसवाल, गोपाल पाटीदार, मनोहर पाटीदार, जमील कुरेषी व दिगविजयसिंह चुंडावत, घनश्याम सिंह डोडिया व विनोद शर्मा द्वारा किया गया।

शब्दों से स्वागत कार्यक्रम संयोजक कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने मीडिया प्रभारी को पार्टी के जनप्रतिनिधी व पत्रकारो के मध्य संतु के रुप में कार्य करना बताया। साथ ही पत्रकारों के हित के लिए कांग्रेस के जनप्रतिनिधी हमेश तैयार रहेंगे। पत्रकरों के लिए बदनावर व नागदा में प्रेस क्लब भवन की मांग भी रखी गयी।

कार्यकम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुदसिंह गौतम ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियां जैसे सटटा, जंआ व मादक पदार्थो के बारे में पत्रकारों को दस्तावेजी प्रमाण के साथ जानकारी दी जाएगी। क्षेत्र में मंत्री दतीगांव के सर्मथकों द्वारा अवैध कारोबार की बाढ सी आ गयी है। मादक पदार्थो से बच्चे के भविश्य का बचाने का सबसे बडा लक्ष्य हमने बनाया है। पत्रकारों को कहा कि क्षेत्र में कैसा विकास हो रहा है, उससे जनता को अवगत कराया जाए। प्रेस क्बल भवन को लेकर कहा कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो सर्वप्रथम दोनो स्थानों पर पत्रकारों के लिए सर्व सुविधा युक्त भवन बनेगा। नर्मदा का पानी, नल जल योजना, हेंडवाष युनिट, आरईएस के निर्माणाधीन रोड सहीत कई मामले जनता के समक्ष उजागर होने चाहिए।

तहसील पत्रकार संध अध्यक्ष गोर्वधनसिंह डोडिया ने कहा कि हम आपको विश्वास दिलाते है कि बदनावर के विकास के लिए समस्त पत्रकार आपके साथ खडे है और बदनावर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर राजेन्द्र जी माथुर ने दिलायी है। उसी तरह स्व रियाज मोहम्मद कुरेशी ने भी सत्य को सत्य लिखा है।

तहसील पत्रकार संघ ग्रामीण के अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह जादौन ने कहा कि गौतम जी समाज सेवा का काम कर रहे है। लंबे समय से मजबुत विपक्ष की आवष्यकता थी। कहते है कि मजबुत विपक्ष नही होता है तो सत्ता पक्ष गलत काम करन से भी परहेज नहीं करता है। क्षेत्र में कांग्रेस मजबुती से उभर रही है। हम भी आपके साथ है और सत्य को सत्य लिख कर उजागर करेंगे। सही को सही और गलत को गलत लिखने का साहस करेेगें गलत काम को उजागर करेंगे।

सेवादल के श्याम अग्निहोत्री ने कहा कि लोग राजनिती में आकर पैसा कमाते है परंतु बालमुकुंदं सिंह गौतम ने पैसा लगाया हैं। दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कर चौथ स्तंभ को सम्मानित करने का काम किया है।

पत्रकार महेश पाटीदार को कांग्रेस का मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर समस्त पत्रकारों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का पभावी संचालन बुथ प्रंबधन प्रकोष्ठ प्रभारी देवपालसिंह जादव ने किया। आयोजन मे ओमप्रकाश परमार, अतुल बाफना, निमर्ल वर्मा, प्रकाष निनामा, ईष्वरसिंह भाटबांमदा, ओम पटेल, राधेष्याम तारोदिया, जगदीष भेसोटिया, सदाषिव बोरिया एवं पत्रकार नितीन सांखला, पंकज गुजराती, दिनेष रघुवंषी, राहुल बैरागी, आदित्य धाडक, विक्की राजपुरोहित, आंनद अग्निहोत्री, अल्ताफ मंसूरी, रमेषचंन्द्र धबाई, श्रवण गौर, राहुल षर्मा, अजय पाटीदार, अनुप जायसवाल, बंटी बाबा, चन्द्रकमल पाटीदार, निलेष जैन, विषाल निक्कम, दुर्गेष प्रजापत, निकेष सोनी, गोपाल पाटीदार, जगदीष षर्मा, जितेंन्द्र जोषी, प्रदीप पंवार, दीपेन्द्रसिंह झाला, मनीश षर्मा, मोहित राठौड, नरेंन्द्र जैन, नवीन चौहान, प्रेमलता जायसवाल, षरीफ गोनवाद, सोहनलाल सेठ, सुरेषसिंह चौहान, विकास क्षोत्रिय, पवन वैण्णव, आषिश परमार, राकेषसिंह चौहान, प्रेमसिंह चावडा हितेष षर्मा षिवषंकर रिंगनोदिया, कुश्णा मारु, एवं खिलेडी, कडोदकला, कोद, कानवन, नागदा, टकरावदा, पाना, दोतरीया, भेसोला, मुलथान, बिडवाल सहीत ग्रामीण अंचल के पत्रकार मौजूद थे।

About Author

You may have missed