May 3, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर निःशुल्क न्यूरोथेरेपी शिविर आयोजित,160 मरीजों ने लिया लाभ

बदनावर। न्यायालय भी पीड़ित व्यक्ति की पीड़ा दूर करता है न्याय के माध्यम से, और सामाजिक संस्थाएं भी रुग्ण व्यक्ति की सेवा कर उसे रोग मुक्त बनाती है। दोनों कार्य सामाजिक सेवा के ही है। कोरोना कल में इन दोनों संस्थाओं के द्वारा सामाजिक सेवा के साथ निशुल्क दवाइयां, चिकित्सा, ऑक्सीजन सिलेंडर, की उपलब्धता करना और भोजन की उपलब्धता मरीज के लिए करवाई गई, थी जो वास्तव में प्रशंसनीय है। निस्वार्थ से भाव से की गई सेवा ईश्वर पूजा के समान होती है

उक्त विचार श्री सहयोग सेवा संस्था एवं भारत विकास परिषद शाखा बदनावर के तत्वाधान में आयोजित न्यूरोथेरेपी निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अतिथि माननीय न्यायाधीश श्रीमती रेखा आर चंद्रवंशी जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ने व्यक्त किए ।
शिविर के विशेष अतिथि न्यायाधीश विशाल अखंड अपर सत्र न्यायाधीश, न्यायाधीश शिवानी सैनी प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2, डॉक्टर मोनिका कोठारी स्त्री रोग विशेषज्ञ बडनगर ,श्रीमती मीना शेखर यादव अध्यक्ष नगर परिषद बदनावर थे।
बदनावर नगर में पहली बार न्यूरोथेरेपि चिकित्सा का निःशुल्क चिकित्सा शिविर श्री सहयोग सेवा संस्था और भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किया गया है। प्रातः 9:00 बजे शिविर का शुभारंभ माननीय न्यायाधीशगण के साथ सभी अतिथियों ने धन्वंतरि देव एवं भारत माता की पूजन, पुष्प अर्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
सभी अतिथियों का स्वागत सहयोग सेवा संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी , भारत विकास परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पवार , शिविर संयोजक मालव राजपुरोहित , सर्वेश मंडलेचा, महेश गुप्ता ,तरुण शर्मा, सोनू बल्देवा, राजेश पाठक, सुजीत घोडपकर, सौरभ सोमानी, मनोज जैन, शेखर यादव, जितेंद्र शर्मा पार्षद, राजेंद्र सराफ, चेतन नागल ,मोहन सोमानी, नवीन चौहान ने गुलदस्ता भेंट कर किया।
स्वागत भाषण मनोज सोमानी द्वारा एवं न्यूरोथेरेपी के बारे में विशेष जानकारी वरिष्ठ न्यूरोथेरेपिस्ट श्री केशव प्रसाद जी जबलपुर ने प्रदान की।
समारोह को माननीय न्यायाधीश विशाल अखंड जी ने संबोधित करते हुए कहा की श्री सहयोग सेवा संस्था विगत 13 वर्षों से सामाजिक सेवाओं के साथ चिकित्सा सेवा कार्यों में संलग्न है यह बड़ी हर्ष का विषय है दोनों समाज सेवी संस्थाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और खेल कूद के प्रति समर्पित भाव से सेवा कार्य कर रही है। समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करती रही है ऐसे परोपकार के कार्य ही अभिनंदन ही होते हैं समाज के विकास और राष्ट्र के विकास में इनका अनमोल योगदान होता है। एक कोरोना कल में भी दोनों संस्थाओं ने विकेट परिस्थिति में रोगियों की सेवा भोजन का वितरण किया है जो अद्वितीय है। डॉक्टर मोनिका कोठारी ने कहा की आज ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बड़ी मुश्किल से मिलती है निश्चित रूप से सहयोग सेवा संस्था व भारत विकास परिषद इतने वर्षों से पूर्व में कई शिविर आयोजित कर चुकी है। और मेरे पास इनके द्वारा भेजे गए कई निर्धन महिलाएं रोगी आती है उनकी सेवा और उनके उपचार का यह समुचित संसाधन उपलब्ध करते हैं ।जो वंदनीय है। श्रीमती मीणा शेखर यादव नगर परिषद अध्यक्ष ने कहां की नगर में ऐसे समाज सेवा के चिकित्सा शिविरों में मैं भी भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देती हुं। नगर परिषद और मेरे सभी पार्षद गण सदैव ऐसे सेवा चिकित्सा शिविरों के आयोजन के लिए तत्पर रहेंगे। शिविर में न्यूरोथैरेपी के लिए लग रहे समय के कारण ,समय अभाव को देखते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित जनों का पंजीयन निवेदन के साथ रोका गया और 160 मरीजों के पंजीयन बाद पंजीयन को रोकना बंद करना पड़ा ।शेष रहे नागरिकों के द्वारा पुनः शिविर के आयोजन की मांग बड़ी जोर से की गई तब संस्था अध्यक्ष ने सभी को आश्वस्त किया की आगामी समय में पुनः इसी प्रकार का शिविर आयोजित किया जाएगा। 160 पंजीकृत मरीज ने अपना उपचार करवाया। शिविर में विभिन्न रोगों का उपचार *ड्रगलेस थेरेपी* बिना किसी दवाई के इन वरिष्ठ न्यूरोथेरेपिस्ट विशेषज्ञों ने किया । कई मरीज को तत्काल फायदा होने पर खुशी जाहिर की। कई दिनों से स्पॉन्डिलाइटिस, साइटिका, आर्थराइटिस, घुटने का दर्द कमर दर्द, माइग्रेन आदि कई पुरानी बीमारियों से ग्रसित होकर आज शिविर में उपचार थेरेपी लेकर स्वस्थ होकर घर लौटे।
न्यूरोथेरेपी शिविर में मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से पधारे सभी न्यूरोथेरेपिस्ट चिकित्सक श्री भरत जोशी भोपाल, केशव प्रसाद जबलपुर , शिविर सूत्रधार महेश चौहान बदनावर, बलवंत चौहान बड़वानी, मनोज मिनारें सेंधवा, सुखलाल मुजाल्दे कुक्षी, राकेश पनियारे बड़वानी, राहुल चौहान इंदौर, प्रभु जामरे बड़वानी ,रूपसिंह निगम इंदौर का संस्था सदस्यों द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन मनोज सोमानी, राजेंद्र सिंह पवांर, दिलीप सिंह चौहान, अर्जुन सिंह पवांर , प्रजेंद्र भट्ट , महेंद्रप्रताप सिंह सुंदेचा, विजय बाफना, गिरधारी वर्मा, शंकर लाल सिर्वी, हरीश माहेश्वरी, चित्ररंजन सिंह राठौर, कैलाश मारु, ईश्वर लाल जोशी, सचित बाहेती, जितेंद्र मोदी ने स्वागत के साथ किया। सभी पधारे न्यूरो चिकित्सकों का दोनों संस्थाओं की ओर से कोटि-कोटि आभार माना गया एवं भविष्य के लिए भी उनसे सहयोग की अपेक्षा संस्थाओं ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पांडेय् ने किया अंत में आभार भारत विकास परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पवार ने माना।

About Author