October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

हक के लिए एकजुट हो ब्राह्मण समाज तभी ताकत का एहसास होगा -गौर

ब्राह्मण समाज ने मनाया अन्नकूट

 

ग्राम बखतगढ़ में शनिवार को ब्राह्मण समाज का अन्नकूट महोत्सव मनाया गया जिसमें भगवान द्वारकाधीश मंदिर में भगवान की आरती समाज जन द्वारा उतारी गई तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी पंडित योगेंद्रजी शर्मा (गट्टू ) बदनावर थे जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के उत्थान के लिए हम में हमेशा प्रत्येक समाज जन के प्रति सहयोग की भावना होनी चाहिए। तत्पशचात् पंडित अभिषेक गौर समाज उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजनीति में अपनी ताकत का अहसास सामाजिक एकजुटता से ही कराया जा सकता है जब तक समाज में मतभिन्नता रहेगी समाज को उचित अधिकार एवं स्थान नहीं मिलेगा वैचारिक मतभेद छोड़कर हमें एकजुट होना होगा। नगर के अध्यक्ष पंडित श्रवण गौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव समाज का मार्गदर्शक और अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा प्रशासनिक विज्ञान,तकनीक, शिक्षा, चिकित्सा, ज्योतिष , योग के क्षेत्र में ब्राह्मण अभी भी विश्व में अपनी प्रतिभा के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निर्वाह कर रहा है बस ब्राह्मण समाज को अपने हक के लिए एकजुट होना होगा तभी हम अपनी ताकत का एहसास करा पाएंगे । नगर की युवा प्रतिभाओं का इस अवसर पर सम्मान किया गया । अन्नकूट महोत्सव के इस अवसर पर ईश्वरलाल अग्निहोत्री,नवीन गौर, अशोक तिवारी, जगदीश शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, सतीष पालीवाल, मनीष गौर, राहुल शर्मा, पंकज अग्निहोत्री, राहुल पालीवाल, प्रदुम्न गौर, अनिल शर्मा, आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन पंडित श्रवण गौर ने किया आभार अभिषेक गौर ने माना।

About Author

You may have missed