October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

आनंदेश्वर मंदिर में चल रहे अखंड रामायण पारायण के समापन पर नगर में शोभायात्रा निकाली गई

बदनावर। देवउठनी एकादशी पर बस स्टैंड के निकट बलवंती नदी के किनारे स्थित श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर में चातुर्मास अवधि से चल रहे अखंड रामायण पारायण का समापन हुआ। इस मौके पर नगर में शोभायात्रा निकाली गई।

सुबह आनंदेश्वर महादेव बाल हनुमान, नवग्रह देवता एवं राम की का अभिषेक व श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर के बाहर बनाई गई यज्ञशाला में 5100 रुपए की बोली लगाकर भगवान सिंह पंवार दंपत्ति ने हवन पूजन का लाभ लिया। जबकि छोगालाल मारू ने 1 हजार 100 रुपए में अंतिम रामायण पाठ की बोली का लाभ लिया। पं. कांतिलाल जोशी के सान्निध्य में आयोजित समापन कार्यक्रम में आसपास व दूरदराज स्थानों के संत महात्मा शामिल हुए।

इस मौके पर गुडगांव से आए महामंडलेश्वर सत्यानंद महाराज, अखंड परम धाम आश्रम के स्वामी विशुद्धानंद महाराज, खेड़ा हनुमान मंदिर के सीताराम त्यागी महाराज, निर्मलानंद महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे।

शाम को नगर में राम जानकी व रामायणजी की शोभायात्रा निकाली गई। आरती के बाद प्रसादी वितरण हुआ। मंदिर में चातुर्मास काल में अखंड रामायण पारायण आयोजन का 29 वां वर्ष था। कल सुबह नगर बाल भोज दिया जाएगा।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रहलाद यादव, पंडित अखिलेश आनंद जोशी, कोकसिंह पवार, मनोज सोमानी, ईश्वरसिंह डोडिया, अशोक खेनवार, अखिलेश सोलंकी, देवेंद्रसिंह पवार, कैलाश चंद्र पवार, दीपक व्यास, मांगू सिंह सोलंकी, श्याम हारोड, रामलाल पाटीदार, रामचंद्र वर्मा, गुलाबचन्द्र माली, राजेंद्र सिंह राणावत, अशोक देपन, चंपालाल पाटीदार, हेमंत चौहान, धोला जाट, हितेश शर्मा, भालचंद्र दुबे, पप्पू चावड़ा, नाथूसिंह राणा, लक्ष्मीनारायण परमार, गोपाल टेलर, ईश्वर जोशी, अरुण अवस्थी, जीतू बैरागी, प्रेमसिंह चौहान, आशाराम, ज्योति जोशी, शिवनारायण परमार, अमृतलाल परमार, हीरालाल सक्सेना, मांगीलाल गुर्जर, मुकेश सीताराम, दिलीप पाटीदार, पवन पाटीदार, राजू सीरवी, कांतिलाल पाटीदार, अंबालाल पाटीदार, सावन शर्मा, प्रेमसिंह चौहान, पप्पू, राजेश पाठक, कांतिलाल शर्मा, हेमंत गुप्ता, शिवनारायण जायसवाल, शिवनारायण मिस्त्री, भंवरलाल राठौड़, ओमप्रकाश मारू, राजेंद्र दास बैरागी, गोपाल सिंह चौहान, राजेंद्र मंडलोई, भेरूलाल हारोड समेत बड़ी संख्या में श्रदालु उपस्थित थे। यह जानकारी श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर समिति मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा ने दी।

About Author

You may have missed