October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बोराली मे श्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कम्प्यूटर सेंटर का आज शुभारंभ हुआ

बदनावर। ग्राम बोराली में श्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कम्प्यूटर सेंटर का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के पूर्व वैदिक रीति रिवाज से भागवताचार्य परम पूज्य आचार्य पंण्डित श्री रमेशचंद्र अग्निहोत्री जी द्वारा भगवान का पुजन अर्चना कर कम्प्यूटर सेंटर का शुभारंभ किया। कंप्यूटर सेंटर के संचालक अनुप जायसवाल ने बताया कि आसपास कम्प्यूटर सेंटर नहीं होने से कंप्यूटर कोर्स करने के लिए आसपास के बच्चों को 10 किलोमीटर दूर बदनावर जाना पड़ता था एवं बोराली के आसपास खेड़ी, कठोडीया, दानखेड़ी, बामाखेड़ी, सेमलिया, छो कला कलोरा, सहित कई गांव लगते हैं। विद्यार्थियों को बदनावर नहीं जाते हुए कंप्यूटर सीखने की सुविधा बोराली में ही मिलेगी जिससे समय की बचत एवं पैसा भी कम खर्च होगा। कम्प्यूटर सेंटर चालु होने से आसपास क्षेत्र के बच्चों के लिए विशेष सुविधा मिलेगी वहीं गरीब बच्चो के लिए शुल्क न देते हुए सिर्फ रजिस्ट्रेशन फिस ही ली जायेंगी, और जिनके पालक अगर फिस भरने में सक्षम नहीं है। उन बच्चो कै लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र जाट, देवेंद्र जाट, उपसरपंच प्रतिनिधि राजेश पाल, पंकज जायसवाल, श्री इंडिस्टटयूट आफ टेक्नालॉजी के डायरेक्टर विष्णु जायसवाल, संचालक अनुप जायसवाल, सह संचालक राजेश जायसवाल,अमन जायसवाल, राजेश जायसवाल बोराली, आनंद डाबी, राजु पाटीदार आदी ग्रामीण जन उपस्थित थे।

About Author

You may have missed