October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

निःशुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर हेतू आवश्यक बैठक संपन्न

बदनावर। श्री सहयोग सेवा संस्था एंव भारत विकास परिषद्ब बदनावर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित न्यूरोथैरेपी निःशुल्क शिविर का आयोजन बदनावर मे 13 नवम्बर रविवार को होने जा रहा है। इस हेतू शिविर से सम्बन्धित व्यवस्था प्रभार वितरण के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सहयोग हॉस्पीटल मे 2 नवम्बर को सायंकालीन सत्र मे रखी गई। इस बैठक में सहयोग सेवा सस्ंथा के और भारत विकास परिषद बदनावर के सम्माननीय सदस्यगण उपस्थित हुए। इन सभासदो में सहयोग सेवा संस्था के अध्यक्ष  मनोज  सोमानी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पवॉर, सर्वेश मण्डलेचा, प्रदीप पाण्डे, पंकज पंड्या, प्रजेन्द्र भट्ट, मालव राजपुरोहित, ईश्वर जोशी, महेश गुप्ता, सौरभ सोमानी एंव विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे। शिविर के संचालन के लिए प्रभारी एंव व्यवस्था का दायित्व मालव राजपुरोहित एंव प्रदीप पाण्डे को बनाया गया वो शिविर के प्रचार तंत्र की व्यवस्था सम्भालने का दायित्व विनोद शर्मा को सौंपा गया एवं शिविर में पंजीयन प्रभारी महेश गुप्ता व ईश्वर जोशी को बनाया गया। सभी सदस्यो ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। इस न्यूरो थेरैपी शिविर में 100 प्रतिशत ड्रगलेस थैरेपी द्वारा मरीजो का इलाज बदनावर मे पहली बार किया जाएगा। इस शिविर में वरिष्ठ न्यूरोथैरेपी विशेषज्ञ भरत जोशी (भोपाल), कैशव प्रसाद (जबलपुर), बलवन्त चौहान (बडवानी), मनोज मिनारे (सेंधवा), सुखलाल मुजाल्दे (कुक्षी), राकेश पनियारे (बडवानी), राहुल चौहान (इन्दौर), प्रभु जमरे (बडवानी), महेश चौहान (बदनावर) एंव भरत गोयल (इन्दौर) अपनी सेवाए देंगे। न्यूरोथैरेपी एक वैकल्पिक उपचार पद्धति है जो मुंबई के डॉ. लाजपतराय मेहरा की खोज है। जिसमें किसी भी बिमारी को दवाई दिए बिना ठीक किया जाता है। यह योग प्राणायाम जैसी अनुभव से प्राप्त प्रकृति है। जिसमें खास तरीके से विभिन्न ग्रन्थियों को उकसाकर शरीर के अंदर रक्त संचार की गडबडीयो को ही नही बल्कि हार्मोन्स, एन्जाईम, विटामिन्स आदि के असन्तुलन को भी सुधारा जाता है। न्यूरोथैरेपी एक ड्रगलैस थैरेपी है यह अच्छे स्वास्थय को बहाल करने और बकाया रखने के लिए शरीर निहित शक्ति को प्रोत्साहित करना है।

न्यूरोथैरेपी द्वारा कई बिमारियो का 100 प्रतिशत बिना दवाई के इलाज किया जाएगा । जैसे की – घुटने का दर्द, स्लिप डिस्क, गठिया, कमर दर्द, डायबिटीज, कब्ज, पेटदर्द आदि।

संस्था सदस्यो ने इस शिविर को सफल बनाने की अपील जनता से की है।

About Author

You may have missed