May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

9 लाख रूपये मूल्य का चोरी गया ट्रेक्टर ट्राली , 03 भैंस व 02 मोटरसायकिल बरामद, तीन चोर बदनावर पुलिस की गिरफ्त में   

बदनवर। दिनांक 25-08-2022 को फरियादी प्रकाश चौधरी निवासी बुकडावदाखेडी द्वारा रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसका आयशर कंपनी का ट्रेक्टर व ट्राली उसकी दुकान के बाहर खडे थे रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया । इसी प्रकार पुर्व में पशु चोरी एवं मोटरसायकिल भी चोरी हो रही थी । जिस पर थाना हाजा पर रिपोर्ट लेख कर विवेचना प्रारंभ की गई ।

उक्त घटना के संबध में  पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा चोरी, लूट, डकैती ज्ञात एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी के लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । उपरोक्त मामले में पुलिस अधीक्षक जिला धार द्वारा सर्वोच्य प्राथमिकता पर लेने एवं हर स्थिति में आरोपियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी बदनावर को निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक   देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर शेरसिंह भुरिया के मार्गदर्शन में बदनावर थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान के द्वारा एक टीम अपराध की पतारसी हेतु गठित की गई ।

 

गठित टीम द्वारा उनि आकाश सिंह को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बुकडावदाखेडी से जो ट्रेक्टर चोरी गया है वह रविंद्र ऊर्फ रवि पिता भंवरलाल निवासी ग्राम खमालिया थाना सरदारपुर ले जा सकता है इस पर उक्त व्यक्ति को कब्जे में लेकर हिकमतअमली से पुछताछ की तो उसके द्वारा उक्त ट्रेक्टर व ट्राली अपने साथियों के साथ चुराना कबुल किया । जिसकी सूचना पर आरोपी अभिषेक पिता रमेश डामर निवासी इंद्रागार्डन व महेश पिता कमलेश निनामा निवासी पिटगारा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रकरण में चोरी गया ट्रेक्टर ट्राली जप्त की गई । इन्ही आरोपियों से अन्य संपत्ति संबधी अपराधों के बारे में पुछताछ करते इनके द्वारा दिनांक 06-09-2022 को ग्राम मांगलिया से 03 भैंस एवं दिनांक 09-08-2022 को नंदराम चौपडा स्कुल के बाहर से चोरी गई मोटरसायकिल चोरी करना बताया ।पकड़े गए आरोपियों में अभिषेक पिता रमेश डामर निवासी इंद्रागार्डन थाना बदनावर,महेश पिता कमलेश निनामा निवासी पिटगारा , रविंद्र ऊर्फ रवि पिता भंवरलाल तबियार निवासी ग्राम खमालिया थाना सरदारपुर बताए गए है।

इस गिरोह का पर्दाफाश करने में निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान व उनकी टीम उनि आकाश सिंह , प्रआर 321 संतोष यादव आरक्षक 881 अनिल दिवेदी, आरक्षक 379 विक्की कुश्वाह आरक्षक 79 राहुल गुर्जर, आरक्षक 958 दिलीप जाट, आरक्षक 515 सचिन जमरे की सराहनीय भुमिका रही है । पुलिस अधीक्षक धार  आदित्य प्रताप सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है।

About Author