May 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

श्री चारभुजा नाथ मंदिर दसई में श्रीमद् भागवत कथा मे नन्हे कृष्ण टोकरी में आए 

दसई।(जगदीश पटेल) । श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में पाटीदार समाज दसई के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण बने नन्हे से बालक को वासुदेवजी अपने सर पर टोकरी में बिठाकर मंदिर मैं लेकर आए तो पूरा मंदिर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की जयकार से गुंजायमान हो गया। वासुदेव जी के आसपास छोटी बालिकाएं डांडिया रास करते हुए चल रही थी। कृष्णजन्म के प्रसंग के पहले श्रीमद् भागवत कथा में श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित गजेंद्र पोराणीक ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म और उनके जीवन का वृतांत सुनाया और कहा मानव जीवन मे भगवान का सुमिरन करते रहना चाहिए , ये तभी संभव होगा , जब हम संसार की मोह -माया का त्याग कर प्रभु की शरण में जायेगे | कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के बाद आरती की गई एवं माखन मिश्री के प्रसाद का वितरण किया गया श्रीमद् भागवत कथा में आए हुए सभी महिला व पुरुषों को हल्दी व कुमकुम के छापे लगाए गए।

About Author