October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

रूठे इंद्रदेव को मनाने हेतु हवन पूजन, दसई में साढ़े बारह हनुमान जी महाराज को चढ़ाया सिंदूर का चोला 

दसई (जगदीश पटेल )नगर और आसपास के क्षेत्र में विगत 15 दिन से जोरदार बारिश नहीं हो रही है जिससे सोयाबीन की फसल में नुकसान होने लगा है लोगों द्वारा बारिश की कामना को लेकर पूजन हवन एवं अन्य उपाय किए जा रहे हैं इसी के तहत गुरुवार को रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्राम की सीमा में स्थित साढ़े बारह हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूर का चोला चढ़ाया गया सुबह 9 बजे नगर के सभी ग्रामीण जन हरदेवलाला मंदिर पर एकत्र होकर ढोल धमाकों के साथ नगर के हनुमान मंदिर में पहुंचकर सिंदूर चोला चढ़ाया एवं पूजन किया और रूठे हुए हनुमान जी एवं इंद्रदेव को मनाकर नगर में पर्याप्त वर्षा करने की कामना की गई।

इसके साथ ही श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर नगर एवं आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिश की कामना को लेकर उज्जैन के विद्वान पंडितो के मार्गदर्शन में 1 कुंडीय हवन का आयोजन भी किया गया जिसके बाद हनुमान जी महाराज की आरती की गई एवं प्रसादी का वितरण किया गया।

 

About Author

You may have missed