May 3, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

धूमधाम से मनाया तेजा दशमी पर्व पिछले दो सालों के बाद लगे मेले में उमड़ा जन सैलाब 

बदनावर । (राजेश चौहान) हाथों में रंग बिरंगे निशान रूपी छत्रियां, ढोल की थाप और अखाड़े के पहलवान करतब दिखाते हुए वीर तेजाजी के पर्व तेजा दशमी पर चल समारोह निकालते हैं। बदनावर के ग्राम संदला में तेजा दशमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया जहां परंपराओं के मुताबिक मन्नत रखने वाले लोग हाथों में निशान रूपी क्षत्रिय लेकर तेजाजी मंदिर पर चढ़ाने के लिए चल समारोह के रूप में मंदिर पहुंचे, गांव के रतन पाटीदार ने बताया कि इस परंपरा के अनुसार 2 दिवसीय मेला भी लगा है पिछले दो साल कोरोना के चलते मेला नही लग पाया था जिसके चलते इस बार मेले में भारी भीड़ रही तेजा दशमी पर हर्षोल्लास के साथ लोग अपने घरों पर चूरमा प्रसादी बनाकर भगवान को अर्पण कर रहे थे साथ ही सर्प दंश से पीड़ित लोगों की तातिया में तोड़ी जाती है व मन्नतधारी मंदिर पर निशान चढ़ाते हैं।

साथ ही तिलगारा , जाबड़ा , बोरदा , करनपुरा , रूपाखेड़ा , मुलतथान में भी धूमधाम ओर हर्षोउल्लास के साथ तेजा दशमी पर्व मनाया गया।

About Author