April 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने उकेरे अपने भाव

 

गुजरी । गुजरी के सरस्वती शिशु मंदिर गुजरी विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई।

सर्वप्रथम हमारी संस्कृति के अनुसार मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

विद्यालय में कक्षा दूसरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई जिनमें सभी छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया एवं बड़ी ऊर्जा के साथ चित्र बनाएं एवं उनमें रंग भरे इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय द्वारा करवाया गया जिसमें वर्षा ऋतु से संबंधित चित्रकला की जाना थी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में तरह-तरह के चित्र बनाए गए साथ ही उन पर तरह-तरह के रंग भरे गए ।प्रतियोगिता का पूर्ण रूप से संचालन विद्यालय कि माही तिवारी दीदी मोहिनी मिश्रा दीदी एवं आयुषी बघेल दीदी द्वारा किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी द्वारा अपने शब्दों में बताया गया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यालय द्वारा भैया /बहनों का चहुमुखी विकास किया जा रहा है ताकि वे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ सके एवं अपनी प्रतिभा निखार सके विशेष रूप से वर्तमान स्थिति में पिछले कुछ दिनों पूर्व कारम बांध टूटने के कारण जो आपदा आई थी उसके डर से हर परिवार अभी सहमा हुआ है साथ ही परिवारों से जुड़े बच्चे जो विद्यालय में पढ़ रहे हैं वह भी इस आपदा से डरे हुए हैं इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से निश्चित ही उनका ध्यान इस डर से हटेगा एवं पुनः जनजीवन सामान्य अवस्था में जल्द ही आ जाएगा।

तिवारी द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता की जानकारी भैया बहनों को विगत कुछ दिनों पूर्व दे दी गई थी ताकि वे पर्याप्त तैयारी कर सकें ।

प्रतियोगिता में वर्षा ऋतु से संबंधित चित्र बनाए जाने थे कुछ आश्चर्यजनक घटक भी इसमें सामने आए हैं बच्चे कितने संवेदनशील होते हैं इस बात का अनुभव इन चीजों से हमें मिलता है किसी ने नदी किसी ने झरना तो किसी ने बगीचा बनाया परंतु वही एक बालक ने पिछले कुछ दिनों पूर्व ग्राम पर आई आपदा डैम टूटने के कारण उत्पन्न हुई थी बच्चे द्वारा उसी डैम का चित्र उकेरा गया इस चित्र ने मन को झकझोर कर रख दिया बच्चे के मानस पटल पर जो भाव अंकित हुए उस भाव को उसने उकेरा उस चित्र से स्वयं मैं भी अभिभूत हुआ ।

प्रतियोगिता के अंत में भैया /बहनों को पुरस्कार वितरण किए गए साथ ही प्रतियोगिता के फ़ोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से भैया / बहनों के ग्रुप पर भेजे गए ताकि अभिभावक भी उन्हें देखें एवं विद्यालय की गतिविधियों से अवगत हो सके कार्यक्रम की जानकारी धार जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अखिलेश तिवारी गुजरी द्वारा दी गई।

About Author