बदनावर। प्रदेश में बिजली कटौती के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसका असर नलजल योजना पर भी पड़ रहा है जिससे लोग जलसंकट का सामना कर रहे है। इस संबंध में ब्लाक कांग्रेस ने गुरूवार को राज्यपाल के नाम बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार पिछले 15 वर्षो से राज कर रही है लेकिन आम लोग बिजली, पानी आदि समस्याओं से जूझ रहे है। अघोषित बिजली कटौती से आम लोगों के सिरदर्द बन चुकी है। बिजली के अनाप शनाप बिल थमाकर जनता को परेशान किया जा रहा है। पेजयल संकट को दूर करने के लिए शासन की योजनाएं धरातल पर नही उतर पा रही है। तालाब, डेम आदि कागजों पर ही बनकर तैयार हो गए। यही कारण है कि गांवों में आज भी पीने के पानी की समस्याओं से ग्रामीण जूझ रहे है। सरकार का रोजगार का दावा भी झूठा साबित होता दिखाई दे रहा है लोग अब भी रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर है। प्रदेश में दलितों पर अत्याचार थम नही रहा है और अपराध भी दिनों दिन बढ़ रहे है। प्रदेश की नाकाम सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष निरंजन सिंह पवार, प्रदेश सचिव मनीष बोकड़िया, जिला प्रवक्ता अभिषेक सिंह राठौर टिंकू बना, निर्मल वर्मा, प्रकाश निनामा, महिपाल सिंह पवार, राम श्रीवास्तव, अशोक डावर, महेश मुकाती, महेंद्र कटारा, धर्मेंद्र कटारिया, राम सीरवी, हरीश मांगलिया, पप्पू सीरवी, शंभू सरपंच सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन मंडलम अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने किया एवं आभार आई टी सेल जिला अश्विन पाटीदार ने माना।

More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 350 प्रतियोगी शामिल हुए
एक शाम तिरंगे के नाम