April 25, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कलेक्टर के आदेश के बाद ग्राम पंचायत तिलगारा में लगाई नलों में टोटियां

बदनावर । धार जिले की कई ग्राम पंचायतों में नल जल योजना के नलों में टोंटी नही होने से व्यर्थ पानी बहता रहता है तो कई जगहों पर उपभोक्ताओं द्बारा सीधे नलों में वॉटर पंप लगाकर पानी खिंच लेते हैं जिसे देखते हुए कलेक्टर डॉ पंकज जेन ने बदनावर जनपद पंचायत बदनावर की कई ग्राम पंचायतों को आदेशित कर नल जल योजना के बिना टोंटी वाले कनेक्शनो में टोंटी लगाने के निर्देश दिए जिसके तहत शनिवार को ग्राम पंचायत तिलगारा में सचिव जितेंद्र उपाध्याय , सहायक सचिव भंवरलाल मालवीय , पंचायत कर्मचारी नारायण मेडा , काना पाटीदार दशरथ मुनिया , संतोष मुनिया ने लगभग 29 कनेक्शनों में टोटियां लगाई। सचिव उपाध्याय एवं सहायक सचिव मालवीय ने बताया कि जल्द ही पूरी पंचायत के नलजल योजनाओं में बिना टोंटी वाले कनेक्शनों में टोंटी लगाई जाएगी जिससे व्यर्थ पानी नही बहेगा व डायरेक्ट नलों में मोटर लगाने वालों से आर्थिक दंड वसूला जाएगा।

About Author