बदनावर । राजेश चौहान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तिलगारा कलस्टर सेंटर पर 8 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 49 व पंच पद के लिए 168 नामांकन दाखिल हुए
( 1 )ग्राम पंचायत रूपाखेड़ा में सरपंच पद अनारक्षित पुरूष है जिसमे सरपंच पद हेतु 6 नामंकन दाखिल हुए व पंच पदों हेतु 15 नामंकन जमा हुए जिसमे 8 महिला व 7 पुरूष है
( 2 ) ग्राम पंचायत जाबड़ा में अनुसूचित जाति महिला सीट है यहाँ सरपंच पद हेतु 3 नामंकन हुए वही पंच पद हेतु 16 नामंकन जमा हुए जो कि सभी महिलाओं के है
( 3 ) ग्राम पंचायत करणपूरा में सरपंच पद हेतु अनुसूचित जनजाति महिला सीट आरक्षित है यहाँ के लिए सरपंच पद हेतु 5 व पंच पद के लिए 19 नामंकन जमा हुए जिसमे 5 परुष व 14 महिलाएं है
( 4 ) ग्राम पंचायत बोरदा के लिए अजजा पुरूष के लिए आरक्षित है यहाँ सरपंच पद हेतु 10 व पंच पद हेतु 22 नामंकन जमा हुए जिसमे 11 महिलाएं व 11 परुष है
( 5 ) ग्राम पंचायत बोरदी के लिए अजजा महिला सीट आरक्षित है यहाँ भी सरपंच पद के लिए 10 व पंच पद के लिए 23 नामंकन दर्ज हुए जिसमे 9 महिलाएं व ओर 14 पुरूष है
( 6 ) ग्राम पंचायत तिलगारा के लिए सरपंच पद हेतु अनारक्षित सीट है यहाँ सरपंच पद हेतु 5 व पंच पदों हेतु 36 नामंकन दाखिल हुए जिसमे 15 पुरूष व 21 महिलाएं है
( 7 ) ग्राम पंचायत संदला में सरपंच अनारक्षित पद है यहां सरपंच पद के लिए 7 व पंच पद के लिए 23 नामांकन दाखिल हुए जिसमे जिसमे 10 पुरूष व 13 महिलाए है
( 8 ) ग्राम पंचायत चंदवाडिया यहाँ पर सरपंच पद हेतु 3 व पंच पद के लिए 14 नामंकन दाखिल हुए जिसमे 6 पुरुष व 8 महिलाओं ने नामंकन दाखिल किया ।
More Stories
एक शाम तिरंगे के नाम
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निशुल्क झंडा वितरण किया,उत्तम सेवा न्यास की सराहनीय पहल
पंचमपुरी जी का देवलोकगमन