March 27, 2025

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एंटी करप्शन लाइन नंबर जारी किया

बोले- कोई रिश्वत मांगे तो ऑडियो या वीडियो 95012-00200 नंबर पर भेज

पंजाब । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक एंटी करप्शन लाइन नंबर 95012-00200 जारी किया है। यह वॉट्सऐप नंबर है। जिस पर लोग रिश्वत मांगने या लेने की ऑडियो या वीडियो भेज सकते हैं। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सभी लोग इस नंबर को अपने पास नोट कर लें। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि इस नंबर पर सिर्फ भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत ही करें।उन्होंने कहा कि अगर कोई रिश्वत लेता है या काम के बदले कमीशन मांगता है तो उसकी ऑडियो या वीडियो इस पर मुझे भेज दें। इस पर आने वाली शिकायत की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री को भी नहीं बख्शेंगे।

मुख्यमंत्री ने स्पेशल टीम बनाई एंटी करप्शन एक्शन लाइन के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। जो इस पर आने वाली शिकायतों पर नजर रखेगी। इन शिकायतों को तुरंत आगे कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।ऐसे होगी कार्रवाई वॉट्सऐप पर शिकायत मिलने के बाद पहले ऑडियो और वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी। अगर वह सही पाई जाती हैं और अफसर कसूरवार हो तो उसके खिलाफ मुख्यमंत्री ऑफिस से ही कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे।हर रोज मुख्यमंत्री को जाएगी रिपोर्टइस एंटी करप्शन नंबर की डेली रिपोर्ट मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेजी जाएगी। उस पर कितनी शिकायतें आई और कितनों पर कार्रवाई हुई, इसके बारे में बताया जाएगा।

About Author