नई दिल्ली । चीन के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं कोरोना वायरस के नए XE वेरिएंट का भी एक केस गुजरात में सामने आया है।वैज्ञानिकों का कहना है कि जून माह तक भारत में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर आने की संभावना है। देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के संक्रमण दर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिसके केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने इन राज्यों को सतर्कता बरतने का आदेश दिया है। जिन राज्यों में संक्रमण दर बढ़ रहे है, उनमें राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र,केरल, हरियाणा,और मिजोरम शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना के नए मामलों की बढ़ोतरी पर सख्त निगरानी रखी जाए और अगर आवश्यक हो तो जरूरी कार्रवाई भी की जाए। भूषण ने पत्र में कहा कि राज्यों को संक्रमण के प्रसार की निगरानी जारी रखना चाहिए। कोविड-19 के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है। चिंता वाले क्षेत्रों में नियमित निगरानी और तुरंत कार्रवाई महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए निगरानी होनी चाहिए। इस कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रोकथाम के प्रयासों का पालन होना चाहिए। उन्होंने राज्यों से सभी स्वास्थ्य केंद्रों में फ्लू जैसी बीमारी (एलएलएल) और एसएआरआई मामलों की नियमित आधार पर निगरानी करने, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के निर्धारित नमूनों के लिए जीनोमिक सीक्वेंसिंग, जांच स्थलों से नमूनों का संग्रह (पहचान की गई स्वास्थ्य केंद्रों) करने के लिए कहा है।
More Stories
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस द्वारा स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया,पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया
लेबड नयागांव फोरलेन पर टोल वसूली को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को जारी किया नोटिस
राजस्थान में कांग्रेस की खींचतान जारी भारत जोड़ो यात्रा और उपचुनाव से पहले अजय माकन ने प्रदेश प्रभारी का पद छोड़ा