May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

खाद की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस द्वारा धरना देकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया

बदनावर। ब्लॉक किसान कांग्रेस बदनावर द्वारा किसानों की खाद को समस्या को लेकर धरना देकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी राजस्व को दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि बदनावर में किसानों को फसल की बोवनी करने में खाद की भारी किल्लत हो रही है जिससे किसानों की फसलों का भारी नुकसान हो रहा है सेवा सहकारी समितियों द्वारा जिन किसानों का परमिट है यह जो समिति के सदस्य सिर्फ उन्हीं को खाद दिया जा रहा है और जिन किसानों का समिति में खाता नहीं है उन्हें खाते वंचित किया जा रहा है जिसकी वजह से किसानों द्वारा बाजार में ब्लैक में खाद खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि सभी किसानों को एक समान रखा जाकर खाद विशेष रूप से उपलब्ध कराया जाए किसानों को सुलभ रूप से खाद उपलब्ध नहीं होता है तो बदनावर किसान कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देते वक्त प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष बोकड़िया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंह राठौड़ टिंकू बना, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बदनावर निरंजन सिंह पवार, पूर्व नप अध्यक्ष अभिषेक टल्ला मोदी, ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम जाट, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल सिंह सिसोदिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अतुल बाफना, जिला युवक कांग्रेस महासचिव तरुण जाट, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष कृष्णा पवार ,धर्मेंद्र कटारिया , जिला युवक कांग्रेस सचिव महेंद्र कटारे ,युवराज सिंह डोडिया ,चेतन सिंह राठौड़, पप्पू सीरवी ,चंपालाल, रोहित गहलोत, राजपाल सिंह झाला,दीपक गुर्जर ,अशोक भूरिया, शांतिलाल वसुनिया, करण ,विक्रम मालीवाड़ ,संजय सोलंकी ,मनोहर मकवाना ,आनंदीलाल डिंडोर ,अशोक डामोर ,भेरूलाल वसुनिया, राजा ठाकुर ,सुशील निगम ,राम सीरवी ,राहुल प्रजापत ,बाबूलाल सहित कई कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बदनावर कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष कैलाश गुप्ता एवं आभार आईटी सेल जिला अध्यक्ष अश्विन पाटीदार ने माना।

About Author