May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

विमुक्त जाति कल्याण केंद्र धमाना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों को भर्ती करने की मांग ग्रामीणों से की

बदनावर। ग्राम धमाना में विमुक्त जाति कल्याण केंद्र धमाना में घुमक्कड़ व अर्द्ध घुमक्कड़ एवं पिछड़ा वर्ग द्वारा संचालित होस्टल में ग्राम धमाना के ग्रामीणों ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने की मांग की है। जब हमारे संवाददाता ने ग्रामीणों से रूबरू होकर चर्चा की तो ग्रामीणों व होस्टल संचालनकर्ता अधीक्षक बद्रीलाल गामड़ महोदय ने बताया कि जब से जनजातीय विभाग से इस होस्टल को विमुक्त जाति कल्याण केंद्र में शामिल किया गया है तब से यहां पर बच्चों के एडमिशन के लाले पड़ गए हैं। क्योंकि ग्राम में तो ठीक तहसील व जिले सहित अन्य जिलों से भी घुमक्कड़ बच्चों को ढूंढना महंगा पड़ रहा है बड़ी मशक्कत के बाद इक्का-दुक्का बच्चे मिल भी पाते हैं तो उन्हें उनके पालक भेजने में आनाकानी कर रहे हैं।

इनका कहना है

.जब से शासन ने होस्टल संचालन के आदेश-निर्देश दिये है तब से मैं घुमक्कड़ बच्चों के एडमिशन के लिए अन्य जिले में बच्चों को ढूंढ रहा हूं।

बद्रीलाल गामड़ अधीक्षक धमाना

होस्टल में हरिजन व आदिवासियों के बच्चों की सीट होगी तभी यह होस्टल चल पाएगा नही तो बन्द होने की कगार पर आ जायेगा।

इंदरसिंह पंवार ग्रामीण

About Author