May 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

म.प्र. कोटवार संघ बदनावर द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया

बदनावर । म.प्र. कोटवार संघ बदनावर द्वारा उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तिगांव के नाम तहसीलदार अजमेरसिंह गोड़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बदनावर तहसील के समस्त कोटवारों द्वारा उनकी सेवा खातेदार भूमि के बारे में अवगत कराया कि नवीन कोटवारों की नियुक्ति तो हो गई लेकिन उनके नाम से खाता खसरा नकल मैं नाम अमल / सुधार नहीं किया हुआ है एवं ऋण पुस्तिका भी नहीं प्रदान की गई। जिससे उन्हें शासकीय योजनाओं में लाभ नहीं मिल रहा ऐसे लगभग 70% कोटवार शासकीय योजनाओं से वंचित रह गए हैं तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना व सीएम किसान कल्याण योजना का भी लाभ हमे नहीं मिल पा रहा हैं ।वर्तमान समय में जिनके पास जमीन नहीं है उन कोटवारों को शासन द्वारा मात्र 4 हजार रुपए महिना मानदेय मिलता है जो आज के जमाने में बहुत कम है इसलिए कम से कम सरकार को 20 हजार रुपए महीना कोटवारों को मानदेय दिया जाए । इस मौके पर मप्र कोटवार संघ बदनावर के भगवतीलाल, संजय, दिलीप, राधेश्याम, कन्हैया, लाल, कालू, दिनेश,मनोहर,जगदीश,दशरथ,चैनसिंह,लीलाबाई,कैलाश,रामचंद्र,मेहरबान,भगवान सिंह,दयाराम,शिवनारायण,,मीराबाई,रामलाल,रघुनाथ, ग्यारसबाई,सीताराम,बालाराम,रामा,नंदू सहित बड़ी संख्या में कोटवार उपस्थित थे । जानकारी अशोक डाबी कोटवार संघ तहसील अध्यक्ष बदनावर द्वारा दी गई ।

About Author