May 21, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

चांदमलजी फुलजीबा एक महामानव उनके आचार विचार और व्यवहार मे परोपकार था-मंत्री दत्तीगांव

बदनावर। चांदमलजी फुलजीबा एक महामानव उनके आचार विचार और व्यवहार मे परोपकार था । दुसरो के लिए जीना उनके स्वभाव मे था । बदनावर मे आयुर्वेद महाविद्यालय की स्थापना उनका सपना था जिसके क्रियान्वयन के प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा ।उक्त बाते मप्र के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने आज सर्वोदय श्री चांदमल  फूलजी बा जन्म शताब्दी समारोह के चौथेे दिन आयोजित समारोह मे कही। आपने  कहा कि आयुर्वेद भारतीय जीवन शैली मे रचा बसा चिकित्सा विज्ञान हे और इसे बढावा देने की आवश्यकता है । कोरोना काल मे भी इसकी उपयोगिता सिद्ध हुई हे । समारोह मे गीताई मिशन पवनार की पूज्या ताई भाविनी पारेख आचार्य कूल पवनार की संपादिका मैथिली वीसी , रतलाम के पूर्व महापौर एंव पूर्व विधायक पारस सकलेचा दादा ने भी संबोधित किया तथा विनोबा भावे एवं सेवधाम आश्रम से चांदमल जैन फुलजीबा के जुडाव की चर्चा की । प्रसिद्ध गांधी वादी विचारक अनिल त्रिवेदी इंदौर ने कहा कि चांदमलजी जैसी हस्तिया सदीयो मे पैदा होती हे उन्होंने आजीवन खादी को अपनाया खादी के प्रचार-प्रसार एवं उपयोग  मे जैन समाज अपनी महती भूमिका अदा कर सकता हे।   । अ भा साधुमार्गी जैन संघ के श्री शौकीन मूणत एवं नरेंद्र गांधी  ने चांदमलजी द्वारा समाज के लिए किये गये कार्यो का स्मरण किया । गो ग्रास गौपुरी वर्धा के संपादक पुष्पेद्र दुबे ने गौसेवा के लिऐ श्री जैन के कार्यो का स्मरण किया     हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पलास सुरजन निर्दलीय समाचार के संस्थापक कैलाश आदमी ने भी ने भी जैन के वव्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए ।   अ भा साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजित चेलावत एवं कमल पिरोदिया, अ भा आयुर्वेद महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा एसएन पांडेय राष्ट्रीय संगठन मंत्री लोकेश जोशी  म प्र आयुर्वेद  सम्मेलन   के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा वासुदेव काबरा प्रांतीय उपाध्यक्ष डा विनोद वैरागी प्रांतीय सचिव डा मुकुंद पिंडावाला प्रजा मंडल   जिला कांग्रेस अध्यक्ष  बालमुकुंदसिंह गौतम   प्रजा मंडल  कार्यकर्ता सादिक अली बोहरा आदि मंचासीन थे ।  आरंभ मे अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं चाादमलजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाा । डा  पवन जैन ,राजेन्द्र जैन, राजेश जैन, विश्वास जैन ,अक्षय जैन, एव प्रतीक जैन ने अतिथियो का स्वागत किया । उर्वी कर्णिक एवं अवनी वर्मा ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया । राजेश जैन ने स्वागत भाषण दिया एवं निर्दलीय समाचार समूह के संपादक एवं कार्यक्रम के समन्वयक  प्रिंस अभिशेख अज्ञानी ने सर्वोदय जन दृष्टि शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । श्री इस अवसर पर अतिथियो ने ओम पाटोदी द्वारा संकलित माय पोस्ट के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी चांदमल जैन पर निकाले गए डाक टिकट का भी अनावरण किया । छोटे से बालक विहान जैन ने अपने परदादा पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की इस अवसर पर फुलजीबा परिवार एवं कार्यकारिणी सदस्यो का निर्दलीय समाचार समूह एवं श्री दत्तीगांव ने सम्मान भी किया कार्यक्रम का प्रभावी संचालन विजय बाफना ने किया एवं आभार पंकज पंड्या ने माना ।इस अवसर पर निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया जिसमे अनेक रोगीयो का परिक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरित की गई ।  कार्यक्रम मे फुलजीबा परिवार द्वारा विनोबा भावे द्वारा लिखित गीता प्रवचन की 1000 प्रतिया भी निःशुल्क वितरित की गई । 

About Author