May 17, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सर्वोदय गांधी वादी चांदमल जैन फुलजीबा के जन्म शताब्दी समारोह सर्व धर्म समभाव रैली का हुआ आयोजन

बदनावर। सर्वोदय एवं गांधी वादी स्व चांदमल जैन फुलजीबा के जन्म जयंती समारोह के अंतर्गत तीसरे दिन यहा सर्वधर्म समभाव रैली आयोजित की गई जिसमे विभिन्न धर्मो के लोग शामिल हुए ।  रेली नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई लोकाशाह मांगलिक भवन पर समाप्त हुई। रेली मे पद्मश्री समाज सेवी जनक पलटा कृषि वैज्ञानिक  अरुण डिके एव कृषि महाविद्यालय इंदौर के पूर्व अधिष्ठाता  डाक्टर वी एन श्राफ सेवाग्राम वर्धा से भाविनी पारेख और मैथिली वीसी कांग्रेस सेवादल के अग्निहोत्री एव निर्दलीय समाचार समूह के कैलाश मानव एवं अभिशेख अज्ञानी विशेष रूप से उपस्थित हुए । रैली के समापन पर सभी समाज के प्रतिनिधियो का प्रतीक चिह्न देकर अभिनंदन किया गया । इसके पूर्व परिचय सत्र मे पद्मश्री जनक पलटा ने बताया कि नारु उन्मुलन  एवं झाबुआ मे आदिवासियो के बीच किऐ गऐ सेवा कार्य का प्रतिफल पद्मश्री के रूप मे मिला अतः सेवा निःस्वार्थ भाव से हो तो उसका अप्रत्यक्ष फल मिलता ही है   । कृषि महाविद्यालय इंदौर के पूर्व अधिष्ठाता डाक्टर वी एन श्राफ ने पर्यावरण एवं जल जंगल और जीवन तथा अहिंसक जीवन शैली से ही जलवायु परिवर्तन की समस्या से मुक्ति पाई जा सकती हे । कृषि वैज्ञानिक अरुण डिके ने फुलजीबा का स्मरण करते हुए भारत जोडो एकात्म  यात्रा के प्रणेता बाबा आम्टे से तुलना की तथा सादगी पूर्ण जीवन शैली एवं जैविक कृषि अपनाने की सलाह दी । इस अवसर पर उपस्थित शहरकाजी  सलीमुल्ला काजी शेख अकबर अली बोहरा सदर मुश्ताक अली नरेंद्र सिंह गिल,  अग्निहोत्री जी पंकज पंड्या आदि का सम्मान किया गया ।     

About Author