May 13, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

शिवराज सरकार ने बकाया बिजली बिल एकमुश्त भरने पर सरचार्ज माफ; मूल बिल में 40% व 6 किश्तों में भरने पर 25% छूट

भोपाल। शिवराज सरकार ने बकाया बिजली वाले उपभोक्ताओं को राहत देने लिए बड़ा फैसला लिया है। जिन घरेलू उपभोक्ताओं पर बिजली बिक बकाया है, वे एकमुश्त राशि का भुगतान करते हैं, तो उनका सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा और मूल बिल की राशि में से 40% की छूट भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है।सरकार के प्रवक्ता व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में घरेलू बिजली अन्य राज्यों की तुलना में सस्ती है। बावजूद सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह योजना लाई है। उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता एक बार में बिजली बिल जमा नहीं कर सकता है, तो एक साल में 6 किश्तों में जमा करने पर 25% की छूट मिलेगी। इससे पहले ऊर्जा विभाग ने कैबिनेट में प्रजेंटेशन भी किया।

About Author