May 6, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

ओकारेश्वर में कुबेर भंडारी पर धार्मिक आयोजन महालक्ष्मी यज्ञ बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

ओकारेश्वर ( नि प्र ) नर्मदा नदी के तट ज्योतिर्लिंग ममलेश्वर के निकट कुबेर भंडारी आश्रम में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन की शुरुआत प्रारंभ हो गई है जिसमें क्षेत्र के भक्तों के साथ मांधाता विधायक नारायण पटेल अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद होंगे।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए किशोर बिरला ने बताया कि कुबेर भंडारी समिति के तत्वाधान में कुबेर लक्ष्मी महायज्ञ भक्तजनों की सुख समृध्दि हेतु विगत 29 वर्षो से प्रतिवर्ष धनतेरस पर श्री कुबेर लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन श्री कुबेर भंडारी मंदिर, ओंकारेश्वर पर संपन्न होगा।धन प्राप्ति हेतु जहाँ अन्य प्रयत्न व उपासना निष्फल हो जाती हैं वहीं कुबेरजी की पूजा अर्चना शीघ्र फलदायी होती हैं। कुबेरजी भगवान शिव के परम उपासक हैं इसलिए कुबेरेश्वर महादेव की पूजा ही कुबेर पूजा मानी जाती हैं जो सम्पूर्ण भारत में कुबेरजी की तपोभूमि ओंकारेश्वर में श्री कुबेर भंडारी मंदिर पर ही सम्पन्न होती हैप्रति वर्षानुसार, इस वर्ष भी श्री कुबेर लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन_ 01 नवंबर 2021, सोमवार (बारस) सत्यनारायण कथा एवं दीपदान सायं 7 बजे सेसुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन निशा रात्री 9:30 बजे से प्रारंभ होगी एवं02 नवंबर, मंगलवार (धनतेरस)कुबेरेश्वर महादेव महाभिषेक, माँ नर्मदा एवं गंगा पूजन प्रातः 4 बजे *श्री कुबेर-लक्ष्मी महायज्ञ सुबह 6 बजे से*महाआरती 9:30 बजे तत्पश्चात कुबेर सिध्दी पैकेट वितरण व भोजन प्रसादी (भंडारा)(कुबेर लक्ष्मी महायज्ञ में बैठने वाले दम्पत्तियों को सिध्द *श्री कुबेर लक्ष्मी महायंत्र* प्रदान किये जावेगें।आयोजन समिति ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने परिवार की सुख समृध्दि एवं कल्याण के लिए इस महायज्ञ का अवश्य लाभ लेवें व इस महायज्ञ के फलस्वरूप कुबेर सिध्दि (निःशुल्क) अवश्य प्राप्त कर पूजन विधी के पश्चात भंडार में रखें।वैदशास्त्रो में कहा गया है कि ॐकारेश्वर जैसी तपोभूमि व नर्मदा तट पर किया जाने वाला जप तप दान यज्ञ का पुण्यफल कई गुना होता है इस अवसर का लाभ अपने मित्रो, परिवार कुटुम्ब के साथ अवश्य प्राप्त करे व धन के देव कुबेर व धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करे।

About Author