October 5, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर बार एसोसिएशन के चुनाव में अभिभाषक नरेंद्र जाट अध्यक्ष व निर्देश सोनगरा सचिव बने

नरेंद्र जाट अध्यक्ष

निर्देश सोनगरा सचिव

बदनावर। आज स्थानीय न्यायालय में बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष समेत उपाध्यक्ष, सचिव व सह सचिव सभी निर्विरोध चुने गए। एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सुबह से ही संगठन के सदस्यों में उत्साह देखा गया। सदस्य बड़ी संख्या में चुनावी कार्यक्रम में शामिल हुए।

अध्यक्ष के लिए वरिष्ठ अभिभाषक नरेंद्र जाट व मुकेश संघवी ने नामांकन दर्ज किया था। किंतु बाद में संघवी ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र जाट का नाम तय किया। ऐसे में जाट निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा एडवोकेट तन्मय सिंह राजावत उपाध्यक्ष, निर्देश सोनगरा सचिव व जयपाल सिंह डोड सहसचिव निर्वाचित हुए।

वहीं कोषाध्यक्ष रियाज खान, ग्रंथपाल अनुश मोरे व सदस्य रचित डागा व लोकेश गामड़ भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस मौके पर निर्वाचित अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियो का संगठन के सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। बता दें कि नरेंद्र जाट पूर्व में भी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।

About Author

You may have missed