October 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

नगर परिषद में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा,50 सफाई मित्रों की हुई जांच

बदनावर। नगर परिषद द्वारा शनिवार को कार्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाया गया। जिसमे सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। शिविर में टीबी, ब्लड प्रेशर शुगर, त्वचा संबंधित रोग जैसी कई बीमारियों की जांच कर चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया।

नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव, सीएमओ मनोज कुमार मौर्य, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव, नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर दिलीपसिंह चौहान, पार्षद अनिता चौहान, झन्नुबाई सिरवी, सुखराम देवदा ने शिविर का शुभारंभ कर शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सको का स्वागत किया। शिविर में सिविल अस्पताल के डॉ चेतन पाटीदार, नेत्र चिकित्सक रामगोपाल वर्मा, टीबी लेब सुपरवाइजर डॉ इंद्रपाल बघेल, रीना मेहरा, नीलोफर कुरेशी आदि द्वारा शिविर में टीबी रोग, आंख, शुगर, ब्लड फ्रेशर, त्वचा रोग समेत अन्य कई बीमारियों की जांच कर उपचार किया व परामर्श दिया। शिविर में 50 सफाई मित्रों की जांच की गई। 6 सफाईकर्मी की आंखों की जांच के दौरान 1 को मोतियाबिंद निकला। 5 सफाईकर्मी को निःशुल्क चश्मे भी दिए गए।

इस मौके पर नप अध्यक्ष मीना यादव ने कहा कि सफाईकर्मी निकाय की अहम कड़ी है। हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर दिखे, इस काम मे सफाईकर्मी हमेशा सजग रहकर काम करते है। इनके स्वास्थ्य की चिंता सदैव रहती है। सफाईकर्मियों द्वारा पूरी ईमानदारी एवं लगन से काम करने के कारण ही हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर है। इस दौरान शिविर में शासन की ओर से सफाईकर्मीयो के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में सफाईकर्मियों के अलावा नप के कर्मचारी, अधिकारी आदि उपस्थित थे।

About Author

You may have missed