April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पीएम स्वनिधि योजना के तहत 40 हितग्राहियों को 8 लाख के ऋण बांटे

बदनावर। यहां नगर परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत पथ विक्रेता महासम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर पथ विक्रेताओं को दस हजार, बीस हजार तथा पच्चास हजार के ऋण प्रकरण स्वीकृत कर प्रमाण पत्र बांटे गए। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव, उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पंवार, नप अध्यक्ष प्रतिनिधी शेखर यादव, सीएमओ मनोज कुमार मौर्य, पार्षद अनीता डा. संतोष चौहान, झन्नुबाई शांतिलाल सिर्वी, सुखराम देवदा, पार्षद प्रतिनिधी भेरूलाल डावर अतिथि रूप में मंचासीन थे।

 

पथ विक्रेताओं में वैभवी चौधरी, परवीन बी, बबीता, सुनील राठौड़, आदिल शाह, करिशमा बानो, परवीन, मों. युनुस, सागरबाई, दामिनी, जरीना बी, रिता पाठक, शबनब बी, जाहिद शाह, साजिद शाह, शम्भुलाल, विनोद बैरागी, दुर्गा हारोड़, राहुल, दशरथ, संजय हारोड़, सुनिता पंवार, संगीता सोनगरा, सलमा रियाजउद्वीन, सोनम बी, शाहिदा बी, यशोदा कुवंर, जाहिद शाह, मंगला, नंदीबाई, फुलचंद, शादाब  खान, राजकुमारी, मों. सावेश, विनयलता जोशी, सादिक वहाब, राकेश जैन, अरूण प्रजापत, समीर खान, विद्या प्रजापत समेत 29 हितग्राहियों को दस दस हजार, 1 हितग्राही को बीस हजार तथा 10 हितग्राहियों को पच्चास पच्चास हजार के ऋण वितरित किए गए। इस प्रकार नगर के 40 हितग्राहीयों को कुल 8 लाख के ऋण प्रदान किए।

 

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष्य यादव ने उद्वोधन देते हुए कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजना के तहत प्रधानमंत्र स्ट्रीट वेन्डर योजना में छोटे- मोटे पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राही लाभाविंत हो रहे है। समय-समय ऋण रशि की किश्त जमा होने पर यह राशि 10 हजार से बढ़कर 20 हजार तथा 20 हजार से बढ़कर 50 हजार मिलेगे। इस योजना में ऋण रशि की ब्याज दर बहुत ही कम है। हमारा कर्तव्य है कि शासन की इस योजना का लाभ लोगो को दिलाए। इस दौरान बड़ी संख्या में हितग्राहियों समेत निकाय के कमर्चारी उपस्थित थे।

About Author