May 12, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पेपर फैक्ट्री में स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग

विज्ञापन

सरदारपुर (योगेश गवरी)। हातोद और आसपास के ग्रामीणो द्वारा आज अमृत पेपर मिल हातोद में स्थानिक लोगों को रोजगार न देते हुए बाहरी व्यक्ति को रोजगार दिया जा रहा है। जो नियम अनुसार गलत है यह श्रेत्र की जनता के साथ बड़ा छलावा है सरदारपुर धार जिले की सबसे बड़ी तहसील होने के बावजूद की स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। तहसील में रोजगार का अवसर होने के उपरांत भी युवकों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। फैक्ट्री के प्रबंधक को द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने नियम अनुसार स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए पेेेेेपर मिल प्रबंधक को आवेदन देकर शीघ्र ही रोजगार देने की मांग की गई है। ज्ञापन का वाचन बापू सिंह राजपूत मोरगांव ने किया। इस दौरान उंडेली प्रतिनिधि आत्माराम सिंगार, सरपंच गेंदालाल मुनिया, हातोद सरपंच गोपाल डामोर खरेली सरपंच नरवरसिंह मेड़ा जनपद प्रतिनिधि बलराम मकवाना, हरिओम पाटीदार, सहित कई युवा उपस्थित थे।

विज्ञापन

About Author