April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

अमझेरा पुलिस को मिण्डा में हुई लूट के आरोपीयो को पकड़ने में मिली सफलता

सरदारपुर:-(योगेश गवरी) अमझेरा पुलिस को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले साथीर बदमाश को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली फरियादी अनिल पिता महेशचन्द्र प्रजापत उम्र 24 साल निवासी ग्राम भिण्डा थाना अमझेरा ग्राम चालनी में स्थित बैंक ऑफ इण्डिया कियोस्क सेंटर की दुकान को बंद कर वापस अपने घर ग्राम मिण्डा आ रहा था तो फरियादी ग्राम मिण्डा मे पानी के टंकी के पास पहुँचा फरियादी के पीछे से मोटर साईकल से आये बदमाश द्वारा लुट कि घटना कि गई थी लुट मे फरियादी का बैग जिसमे लेपटाप, डिवाइसक् DS – अरू कार्ड, आधारकार्ड, चैक बुक एंव अरू स्वाईप मशीनव नगदी बदमाश लूट कर ले गये थे फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना अमझेरा पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है एव अपराधकि विवेचना कि गई। अपराध गंभीर प्रवृत्ति का होने से विवेचना को गंभीरता से लिया गया व दिनांक 03-09-2023 को आरोपी 1 अर्जुन उर्फ अर्जुन पण्डित पिता राजु भँवर निवासी केली, सागर पिता श्याम केवट राजा पिता जगदीश केवट निवासी भोई मोहल्ला अमझेरा को गिरफतार किया व सख्ती से पुछताछ कि गई जो अपने अन्य दो मोबाईल, फिंगर प्रिंट,प्यारेलाल पिता निहालसिंह भँवर निवासी केली, संजय पिता मेहरसिंह परमार निवासी खकरोड कुन्दन पिता हुकमा सिंगार निवासी नालापुरा अमझेरा पवन पिता तेरसिंह भँवर निवासी घुरसल जीराबाद राजेन्द्र पिता भीमसिंह वास्केल निवासी अवराल मनावर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना कबुल किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार इन्द्रजीत बैरागी बाकलवार के निर्देशन मे एंव मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी संजय सिंह बैस थाना अमझेरा के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी अर्जुन पिता राजु भवर निवासी केली, सागर पिता श्याम केवट व राजा पिता जगदीश केवट निवासी भोई मोहल्ला अमझेरा को गिरफ्तार कर माल मका जप्त किया गया है। अपराध कि आगे कि विवेचना कि जा रही है। आरोपी गण का रिमांड लेकर अन्य लूट के पूछताछ की जा रही है। टीम मे थाना प्रभारी निरी संजय सिंह बैस, सउनि नरेश कोठे सउनि गुकेश अलन्से, आर. 69 जयेन्द्र सिंह जादौन, आर.565 रामगोपाल आर. 90 राजा सेन, आर. 289 अरुण परमार कि एस.डी.ओ.पी. आशुतोष पटेल के सराहनीय भूमिका रही है।

About Author