May 9, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने कहा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी होना चाहिए

 

बदनावर। कांग्रेस के कद्दावर नेता गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग करके प्रदेश की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। बदनावर विधानसभा के ग्राम कोद के कोटेश्वर में टंट्या मामा भील की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां कोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण कर उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है। मैं आपसे कहना चाहता हूॅ कि जब तक मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी नहीं बनेगा तब तक घर नहीं बैठना। चाहते हो मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी बने, मेरी बात नहीं कर रहा हॅू, मेरे अपने समाज की बात कर रहा हूॅ। हमारे समाज का आदिवासी मुख्यमंत्री बनना चाहिए। मैं नेताओं का प्रिय नहीं हॅॅू, मैं आदिवासियों का प्रिय हॅू। मैं आपकी बात करता हॅॅू, आपके अधिकार की बात करता हूूूॅ तो कई नेताओं को मिर्ची लगती है लेकिन मे डरने वाला आदमी नहीं हूॅ।इस सीट पर आदिवासियों का शोषण हो रहा हूॅ, दत्तीगांव के लोग आपको लूट रहे है। लेकिन आदिवासी तीर भी रखता, कमान भी रखता है और फालिया भी रखता है, माछलिया घाट से लगाकर बदनावर विधानसभा हमारी है। तो ये बात इस कोटेश्वर से सुन ले, मै उन राजा महाराजा को कहना चाहता हूॅ कहानिया तो राजा महाराजा की लिखी जाती है, इतिहास तो आदिवासियों को लिखा जाता है आपकी ताकत से सरकार हिलने लगी है ।आदिवासी विकास परिषद युवा द्वारा विश्व आदिवासी दिवस सप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत रविवार को पूर्व वन मंत्री एवं गंधवानी विधायक उमंग सिंगार कोद पहुंचे थे।

 

बदनावर विधानसभा में रोड शो किया रोड शो में दो हजार के लगभग बाईक के साथ की फोर व्हीलर वाहन भी  शामिल थे ।रोड शो की शुरुआत पाजापाड़ा से हुई किशनपुरा बिडवाल कोद पहुंची जहां पर बस स्टैंड पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जहां से कोटेश्वर पहुंचे जहां पर टंट्या मामा भील की मूर्ति का अनावरण किया।

About Author