May 11, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

महिलाओ पर बढते अत्याचार के विरोध मे महिला कांग्रेस सरदारपुर ने सौंपा ज्ञापन

सरदारपुर। मध्यप्रदेश मे महिलाओ एवं बालिकाओ पर लगातार बढते अत्याचार के विरोध मे प्रदेश महिला कांग्रेस के निर्देश पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के मार्गदर्शन मे सरदारपुर महिला कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष मैना मारू के नैतृत्व मे बुधवार को जिला कलेक्टर धार के नाम पर एसडीएम कार्यालय पहुचकर अनुविभागीय अधिकारी राहुल चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि मध्यप्रदेश मे शिवराजसिंह चैहान की सरकार मे प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चैपट हो गई है लाडली बहने और मासूम बच्चियाॅ खूद को असूरक्षित महसूस कर रही है हाल ही मे सतना जिले के मैहर मे एक 12 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई है इसके पहले भी बैतूल जिले के घोडाडोंगरी ब्लाॅक के सरकारी स्कुल मे रेप की घटना हुई, जबलपुर के नटवारा शहपुरा मे 3 वर्षीय मासूम का अपहरण कर बलात्कार की घटना सामने आई, इन्दौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र मे 15 वर्षीय नाबालिक का पहले अपहरण कर दुष्कर्म किया, दतिया मे 2 बहनो के साथ छेडछाड ओर दुष्कर्म की घटना घटित हुई। ऐसी कई घटनाएं प्रदेश मे घटित हुई है जो प्रदेश की कानून व्यवस्था के दावे पर तमाचा है सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। ज्ञापन का वाचन ब्लाॅक अध्यक्ष मैना मारू ने किया। इस दौरान सरदारपुर नगर परिषद् अध्यक्ष मिनाक्षी अर्पित ग्रेवाल, ब्लाॅक उपाध्यक्ष राजूडी कलावा, पार्षद भावना भैरवे, मण्डलम अध्यक्ष चेतना शर्मा, सोनाली, लक्ष्मीबाई, मंजूबाई, रेखाबाई, मंगलीबाई सहित युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, ब्लाॅक अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत, धीरज पाटीदार, सरपंच नानुराम निनामा, आत्माराम सिंगार, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष जीवन धाकड आदि उपस्थित रहे।

About Author