May 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

श्री बैजनाथ महादेव सेवक संस्था विगत 37 रविवार से सतत् मंदिर प्रांगण स्वच्छता एवं वृक्षारोपण का कार्य कर रही है

बदनावर। श्री बैजनाथ महादेव सेवक संस्था विगत 37 रविवार से सतत् मंदिर प्रांगण स्वच्छता एवं वृक्षारोपण का कार्य कर रही है।

जिसके अंतर्गत आज श्री धर्मराज व्यायामशाला प्रांगण पर स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण रखा गया था । जिसमें संस्था के सदस्य एवं धर्मराज बजरंग व्यामशाला के सदस्यगण और गौ पर्यावरण एवं आध्यात्मिक चेतना पद यात्रा के प्रेणाता एवं गौ भक्त व गौ सेवा का अलग जगाने वाली एवं अपना संपूर्ण जीवन गौ माता एवं राष्ट्र को समर्पित कर देने वाली शिष्या श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी जी के द्वारा वृक्षारोपण कर सभी को मार्गदर्शन दिया गया। कि हमें मंदिरों की देखभाल करना चाहिए मंदिरों को स्वच्छ व साफ़ रखना चाहिए पर्यावरण व गौ माता को बचाना है तो हमें पॉलिथीन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद करना चाहिए जिस तरह आज पर्यावरण दूषित होता है तो हमारे शरीर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध होता है और हमें बड़े बड़े हॉस्पिटलों में लाखों रुपए भरने पड़ते हैं जिससे शरीर के साथ-साथ हमें आर्थिक रूप का भी नुकसान होता है उसी तरह हमारी गौ माता के लिए पॉलिथीन व कीटनाशक दवाई आदि कारणों से गौ माता को भी दुःख दर्द सहना पड़ता है जिसे हमारा हिन्दू समाज 33 ढीढ देवी देवता के रूप में पूजता है आज वह गौ माता परेशान होती है तो हमारा सनातन धर्म भी परेशान होता है और अगर धर्म और समाज को बचाना है तो आने वाले हमारी युवा पीढ़ी वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी क्षेत्र में नगरवासी माताएं बहने युवा बच्चे बुजुर्ग सभी सनातनी इस कथा को आवश्यक श्रवण करना चाहिए और अपने अंदर हिंदुत्व का पराक्रम पैदा करना और मां भगवती स्वरूप गौ मां की सेवा का दीप जलाने पहुंचे और कथा का लाभ लें। इस मौके पर संस्था सदस्य पवन जयसवाल ,शुभम शर्मा, विशाल जैन,हरीओम सिंह चौहान, दीपक सोलंकी,रोहित यादव, विजेंद्र गुप्ता, हरीश कराड़ा,पंकज धबाई सहित कई लोग मौजूद थे।

About Author