October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कल होगा शिव महापुराण कथास्थल का भूमि पूजन

बदनावर। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण कोद में 24 मार्च से शिव महापुराण कथा होगी। जिसकी तैयारियों के चलते कल रविवार प्रातः 10 बजे कथास्थल का भूमिपूजन किया जाएगा ।

आयोजनकर्ता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शरदसिंह सिसोदिया ने बताया कथास्थल पर 3 लाख वर्ग फीट में पंडाल लगाया जाएगा। जिसका रविवार सुबह 10 बजे भूमिपूजन होगा। जिसके बाद पांडाल लगाने का काम शुरू हो जाएगा। जिसमें वाटर कूलिंग कूलर लगाए जाएंगे। लाखों श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी।

साथ ही भूमि पूजन में साधु ,संत ,पुजारी , सुंदरकांड मंडली, सभी राजनैतिक दल ,सामाजिक संघटन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है ।

कथा को लेकर हम पूरी तैयारियां करने में जुट गए हैं। गांव-गांव आयोजन समिति बनाई है, जो श्रद्धालुओं को निमंत्रण दे रही है। कथा को लेकर ग्रामीण समितियों के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। पांडाल में बड़ी टीवी डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएगी। जिससे पीछे की ओर बैठने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से कथा सुनने और देखने में दिक्कत नहीं आए।

पांडाल के अन्दर कारपेट बिछाया जाएगा एवं भोजनशाला बनाई जाएगी। । जगह जगह बैरिकेट्स लगाए जाएंगे। पांडाल के दोनों ओर वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। सीसीटीवी से पूरे कथा स्थल की निगरानी की जाएगी। महिलाएं एवं पुरुषों के बैठने की व्यवस्था अलग रहेगी। कथा को लेकर बदनावर विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक उत्साह बना हुआ है। विशेषकर ग्रामीण आंचल की मातृशक्ति में भारी उत्साह है

About Author

You may have missed