October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर में अंकशास्त्र एवं वास्तृ शास्त्र पर एक सेमिनार आयोजित किया गया

बदनावर। जैन धर्मशाला मे अंकशास्त्र एवं वास्तृ शास्त्र पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर शिवानी न्यूरोलॉजी के आफिस का भी शुभारंभ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल थे। श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन कहा कि आज के युग मे वास्तु एवं अंकशास्त्र की महती आवश्यकता हे । यदि इन्हे सही समझ के साथ अपनाया जाए तो इंसान अनेक परेशानीयो से मुक्त हो सकता हे। बदनावर जैसे शहर मे न्यूमरोलॉजी एवं वास्तु सलाहकार की सख्त आवश्यकता थी जिसे शिवानी न्यूमरोलॉजी पुरा करेगी। सेमिनार को संबोधित करते हुए कार्यक्रम केविशेष अतिथि प्रसिद्ध न्यूमरोलॉजी एवं वास्तु विशेषज्ञ डाक्टर दिलिप शेओगांवकर ने कहा कि आज का युग अंको का यानि डिजिटल का हे । मानव जीवन की उन्नती मे अंक और वास्तु का विशेष महत्व हे इनको नजरअंदाज करने से अनेक परेशानी आती हे। इस अवसर

शिवानी न्यूमरोलॉजी की संचालिका शिवानी जैन ने भी संबोधित किया उपस्थित नागरिको की जिज्ञासा का समाधान करते हुए उनकी जन्म तारीख का विश्लेषण कर उनके जीवन एवं भविष्य संबंधी अनेक सही तथ्य बताए। कार्यक्रम मे पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रेमचंद परमार समाजसेवी राजेश जैन एवं शिक्षाविद अमित पंडित भी मंचासीन थे।

About Author

You may have missed