October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

विकास यात्रा के कारण कई विभागों में कार्य ठप्प जनता हो रही है परेशान -जनपद सदस्य बंजी

बदनावर । जनपद सदस्य परितोष सिंह राठौड़ बंजी ने शिवराज सरकार के द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के कारण अनुविभागीय कार्यालय सहित अन्य विभागों में भी काम ठप्प होने से आम जनता को हो रही परेशानी का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 20 वर्षों के शासन में मध्यप्रदेश में जंगलराज और किसानों को सरेआम गोली मारकर हत्या करने वाली सरकार ने मध्यप्रदेश में सिर्फ विनाश ही करा है

बेरोजगारी और बलात्कार और पूरे प्रदेश को रोजाना सिर्फ और सिर्फ कर्ज मैं नंबर वन लाकर विकास समझ रही है

बदनावर में भी विकास के नाम पर सिर्फ अवैध खनन,जुआ,सट्टा,मादक पदार्थ और देह व्यापार ,लगभग हर विभाग में भ्रष्टाचार,और भय और भेदभाव सिर्फ चीजों का स्थापित करा गया है

आज मध्यप्रदेश की सरकार विकास यात्रा के नाम पर अपने जनविरोधी नीतियां व सरकार की नाकामी से जनता का ध्यान भटका रही है ,6 महीने से अधिक पंचायतों मैं नए सरपंच सुनकर आ चुके हैं और मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य फंड में सिर्फ आबादी के हिसाब से पंचायतों को मात्र 50000 से डेढ़ लाख रुपए तक 5 वित्त में राशि स्वीकृत करि है ,और इस राशि से सरकार अपने इवेंट के रूप में सचिव और सरपंच पर दबाव बनाकर खर्च भी करवा रही है अपने ऊपर ही,

धार जिला मध्यप्रदेश में कुपोषण में नंबर वन यहां के अधिकारी विकास यात्रा में भोजन के रूप में आंगनवाड़ी वह मध्यान भोजन के अनाज का उपयोग करके बच्चों के अधिकार का भोजन यात्रा में खुद के पोषण में लगा रही है,

आज समस्त विभागों में विगत 15 दिनों से यह स्थिति है जनता विभागों में अपने काम के लिए अधिकारी के पास मुख्यालय तक आते है परंतु एक भी मुख्यालय पर जिम्मेदार अधिकारी उपलब्ध नहीं होते हैं जिनसे जनता रोज परेशान हो रही है अनुविभागीय की यह स्थिति है बदनावर में में वह भी अपने कार्यालय में सिर्फ रोज 5 मिनट के लिए बैठकर ही औपचारिकता निभा रहे हैं ,, श्रीमान अनुविभागीय महोदय पर न्यायाधीश की भी जिम्मेदारी है आज 15 दिन से अनुविभागीय महोदय के द्वारा भी नाम मात्र की ही न्यायिक प्रक्रिया सुनवाई करी गई है वहां भी समस्त न्याय की गुहार लगाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं ।

About Author

You may have missed