October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सी एम राइज स्कूल में प्रवेश हेतु लाटरी पद्धति द्वारा प्रवेश और प्रतीक्षा सूची निश्चित की गई

बदनावर। सी एम राइज शासकीय नंदराम चोपड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज सत्र 2023-2024 हेतु अरुण, उदय कक्षा से लेकर 11वी तक 464 रिक्त सीटों पर 1132 आवेदन आए थे। जिसमें प्रवेश हेतु लाटरी पद्धति अपनाकर प्रवेश और प्रतीक्षा सूची निश्चित की गई।

समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती ममता शिवलाल पाटीदार उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बदनावर, शेखर यादव नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, मनोज सोमानी पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, पुरुषोत्तम शर्मा नईदुनिया पत्रकार , भुपेंद्रसिंह जादौन पत्रकार, शिवलाल पाटीदार थे। केशव वर्मा सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी धार, श्रीमती माधवी घूरे विकास खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि बदनावर में मध्य प्रदेश शासन योजना अंतर्गत सी एम स्कूल प्रारंभ किया गया है। इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया हेतु राज्य स्तर के निर्देशानुसार लाटरी पद्धति से प्रवेश दिए जा रहे हैं। इस हेतु समस्त पालक गण, जनप्रतिनिधि, पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था। ताकि पारदर्शी प्रक्रिया के प्रत्यक्षदर्शी रहे। प्रारंभ में अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन किया। पुष्पहारों/ पुष्पगुच्छ से स्वागत प्राचार्य विक्रमसिंह राठौर,उप प्राचार्य रियाजुद्दीन शेख, वरिष्ठ प्रधानाध्यापक बीएल पाटीदार ,माध्यमिक शाला प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर सोलंकी, प्राथमिक शाला प्रधानाध्यापक आनंद काले, उच्च माध्यमिक शिक्षक मदनलाल ओहरी ,अंकित जैन,आरती उपाध्याय, अनीता राठौर, सीता मण्डलोई,शीला जमरा , आभा राठौर, दुर्गा व्यास, किया गया स्वागत उद्बोधन बीएल पाटीदार द्वारा दिया गया सीएम राइज की पृष्ठभूमि व महत्वपूर्ण बिंदुओं से रियाजुद्दीन शेख उपप्राचार्य ने बताया। उपस्थित सभी पालकों के समक्ष पश्चात लाटरी प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा लाटरी पद्धति से गोली (स्लीप) निकाली गई. इससे पूर्व इन छोटे बच्चों का तिलक और पुष्पाहार द्वारा स्वागत अतिथि श्रीमती ममता शिव पाटीदार जी द्वारा किया गया।

आज सभी कक्षाओं हेतु प्राप्त 1132 आवेदन जिनकी की गोलियां बनाई गई थी कक्षा बार कुल रिक्त सीट 464 के प्रवेश निश्चित किए गए साथ ही प्रत्येक कक्षाओं की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गई गोली के द्वारा ही। श्रीमती ममता पाटीदार ने सीएम राइज स्कूल को एक मील का पत्थर बताया और इससे के लिए मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव का आभार व्यक्त किया। मनोज सोमानी में सभी पालकों से आह्वान किया कि आप अपने विद्यार्थी को बेटे और बेटियों को अनुशासन के साथ और स्कूल के नियमों का पालन करते हुए अच्छी शिक्षा दिलवाए। मध्यप्रदेश शासन निशुल्क शिक्षा के तहत इन विद्यालयों का संचालन प्रारंभ कर रही है। शेखर यादव ने बदनावर की गौरवशाली परंपरा के साथ सीएम राज विद्यालय को एक विशेष उपलब्धि के रूप में बताएं। निर्धन से निर्धन व्यक्ति पढकर

अच्छी शिक्षा प्राप्त कर एक योग्य नागरिक बने। आपने सभी पालकों से आह्वान किया कि आप भी विद्यालय में आवे नियमित रूप से विद्यार्थियों की जानकारी भी प्राप्त करते रहे कि आपके बच्चे की प्रगति कितनी है। सहायक संचालक केशव वर्मा ने सभी पालकों से आह्वान किया कि इस विद्यालय का लाभ ले और जब नवीन भवन बनेगा तो उसकी क्षमता में भी वृद्धि होगी और सीट की संख्या भी बढ़ेगी उसी अनुरूप शिक्षक की संख्या भी बढ़ेगी। शासकीय स्कूल अपनी श्रेष्ठता के साथ सभी को शिक्षा देने के लिए कृत संकल्प है शासन की महत्वपूर्ण निशुल्क सेवाएं शासकीय स्कूल में ही उपलब्ध है उसका भी आप लाभ लेवे।

लॉटरी द्वारा चयनित सभी विद्यार्थियों के प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु सभी पालकों को दिनांक 22 फरवरी को शाम 4 बजे तक आवश्यक सभी दस्तावेज जमा किए जाने के संबंध में निर्देश भी दिए गए। दस्तावेज जमा न करने पर उनके अभाव में प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगा। साथ ही महत्वपूर्ण बिंदुओं,नियमों से भी सभी पालकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रदीप पांडेय्, आरती उपाध्याय और सरिता शर्मा ने किया सभी अतिथि, जनप्रतिनिधि गण, पत्रकारगण और पालकगणों का आभार सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य विक्रम सिंह राठौर ने माना।

About Author

You may have missed