October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

शहर के विकास में किसी भी तरह की कमी नही आने दी जाएगी-मंत्री दत्तीगांव

विकास यात्रा में पौने दो करोड़ के विकास कार्यों किया भूमिपूजन

बदनावर। विकास यात्रा यहां आगमन पर धूमधाम से स्वागत किया गया। इस मौके पर हरिसिंह पंवार उद्यान में समारोह हुआ। जिसमें उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव शामिल हुए। इस मौके पर 1 करोड़ 86 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी हुआ।

कार्यक्रम में दत्तीगांव के साथ ही राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल, खेमराज पाटीदार, अशोक जैन, धर्मेंद्र शर्मा, मनोज सोमानी आदि अतिथि रूप में मंचासीन थे।

एसडीएम मेघा पंवार, तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़, सीएमओ मनोज कुमार मौर्य, नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पंवार, भाजपा नेता शेखर यादव, पार्षदों एवं निकायकर्मियों ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष मीना यादव ने स्वागत भाषण देते हुए शहर के विकास कार्यों को लेकर जानकारी दी तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।

इस अवसर पर दत्तीगांव ने कहा कि नगर के विकास में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। हमारा शहर सुंदर दिखे व स्वच्छ रहे इसे लेकर हमें कार्य करना है। जनता ने जिस उम्मीद के साथ परिषद पर विश्वास जताया उस पर खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब तक बदनावर में करीब 67 करोड रुपए की सौगात दे चुके हैं। परिषद नगर के वार्डो में जाकर जनता से चर्चा करें और समय-समय पर वार्ड वार शिविर लगाए। जहां रहवासी समस्याएं बता सके।

इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त के 16 हितग्राहियों को एक-एक लाख की राशि के स्वीकृति पत्र व विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र दिए। कार्यक्रम पश्चात बैजनाथ महादेव मंदिर से आंबेडकर चौराहे तक 45.66 लाख की लागत से होने वाले डामरीकरण समेत विभिन्न वार्डो में बनने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क समेत करीब 1 करोड़ 86 लाख रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।

रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आईजी पब्लिक स्कूल, मिड मालवा इंस्टिट्यूट, शासकीय कन्या उमावि, सूरज विद्या विहार, सीएम राइज फेस 1 व फेस 2 आदि स्कूलों के अलावा जनजाति सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास, उत्कृष्ट कन्या छात्रावास व जूनियर कन्या छात्रावास के बच्चों ने प्रस्तुतियां दी। बाद में प्रतीक चिन्ह दिए गए। संचालन पार्षद जितेंद्र शर्मा व मनोज सोलंकी ने किया। आभार सीएमओ मनोजकुमार मौर्य ने माना। बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सहभोज का आयोजन भी हुआ।

इससे पहले यात्रा श्रीबैजनाथ महादेव मंदिर से शुरू हुई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची। यात्रा का नगर में स्वागत हुआ। इस दौरान यात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों ने बलवंती नदी तट पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

About Author

You may have missed