October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

प्रभु ने हमें जीवन जीने की कला का संकेत दिया, लेकिन हमने आज तक उस कला को समझने का प्रयास नहीं किया

 

बदनावर।प्रभु ने हमें जीवन जीने की कला का संकेत दिया, लेकिन हमने आज तक उस कला को समझने का प्रयास नहीं किया है । हम ग्रहण करने योग्य बातों को छोड़कर चले जाते हैं और जहां सांसारिक जीवन में कदम कदम पर शुल पर चलते चले जाते हैं । हमारा रमन उसी में रहता है, हम कर्म बंधन करते चले जाते हैं । जीवन जीने की कला धर्म में है, हम सत्संग के माध्यम से उसे जान सकते हैं । जो जागृत होता है सजग होता है वह से ग्रहण कर लेता है और उस मार्ग पर चलकर कर बंधनों से मुक्ति पा लेता है ।

उक्त विचार धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब के शिष्य श्री प्रकाश मुनि जी महाराज साहब ने समता भवन बदनावर में व्यक्त किये । आपने कहा कि जब तक धर्म से जुड़ाव नहीं होगा मन के विकार कम नहीं होंगे । आसक्ति कम नहीं होगी। हम धर्म के नजदीक और नजदीक पहुंच पाएंगे ।

श्री किशोर मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि यह संसार पुण्य और पाप का रंगमंच है । हम संसारी क्रियाओं में फसते चले जाते हैं, मन को साधना का केंद्र बनाओ हमारा जीवन सुख और शांति से के साथ व्यतीत होगा ।

धर्म सभा का संचालन मंत्री अनिल लुनिया द्वारा किया गया ।

About Author

You may have missed