October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

संभलकर चलें, पीथमपुर मे नहीं होती वाहनों की फिटनेस जांच, हादसों की आशंका बरकरार

परिवहन विभाग द्वारा लंबे समय से नहीं की गई वाहनों की जांच

पीथमपुर। शहर सहित जिलेभर में वाहनों की फिटनेस जांच नहीं हो रही है। परिवहन विभाग द्वारा लंबे समय से वाहनों की जांच ही नहीं की गई है। स्थिति तो यह है कि शहर सहित जिलेभर में सैकड़ों कंडम वाहन भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जो गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। प्रारंभिक जांच ही नहीं हो रही ऐसे में वाहनों में क्रैश टेस्ट रेटिंग, सीट बेल्ट, एयरबैग, टायर, एंटी फागिंग लाइट, ब्रेकिंग सिस्टम आदि बिंदुओं का ख्याल ही नहीं रखा जा रहा है।

शहर में स्थिति देखी जाए तो सैकड़ों चार पहिया वाहन ऐसे सड़कों पर दौड़ते नजर आ जाएंगे, जिनमें फिटनेस का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। कई वाहन ऐसे भी सड़कों पर चल रहे हैं, जिनकी नंबर प्लेट तक गायब है। ऐसे में यदि वाहन दुर्घटना हो जाए तो इन वाहनों को पकड़ना भी संबंधित विभागों के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। स्थिति तो यह है कि सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्राली भी चल रहे हैं, किंतु ट्रालियों में रेडियम तक नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में गंभीर सड़क हादसों की आशंका बनी हुई है।

दिखावे के लिए होती है जांच

लापरवाही का आलम यह है कि स्कूल बसों की फिटनेस जांच के नाम पर परिवहन विभाग द्वारा स्कूल खुलने के समय जांच अभियान महज दिखावे के लिए चलाया जाता है। उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। शहर में कई स्कूल बसें भी ऐसे हैं जिनमें यातायात संबंधी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इसके बावजूद लापरवाही बरकरार है।

यात्री बसों की नहीं हुई जांच

वर्तमान में स्थिति यह है कि कई यात्री बसों में फिटनेस का अभाव है, वहीं शहर के एबी रोड पर निर्धारित गति सीमा के बावजूद तेज गति से बसें चलती हैं। ऐसे में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।

About Author

You may have missed